आरजी कर के पूर्व-प्रिंसिपल की याचिका पर SC में सुनवाई:  संदीप घोष ने वित्तीय अनियमिततओं का मामला CBI को सौंपे जाने के खिलाफ अपील की

आरजी कर के पूर्व-प्रिंसिपल की याचिका पर SC में सुनवाई: संदीप घोष ने वित्तीय अनियमिततओं का मामला CBI को सौंपे जाने के खिलाफ अपील की

कोलकाता17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य तीन लोगों को भ्रष्टाचार मामले में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। - Dainik Bhaskar

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य तीन लोगों को भ्रष्टाचार मामले में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की याचिका पर आज (6 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। घोष ने मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितताओं का केस CBI को सौंपने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ 4 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को CBI को आरजी कर रेप-हत्या केस और अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी की जांच सौंपी थी। इस बीच 2 सितंबर को CBI ने संदीप घोष को गिरफ्तार किया था। 3 सितंबर को घोष को अलीपुर जजेस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे और तीन अन्य लोगों को 8 दिन की CBI कस्टडी में भेज दिया गया।

2 सितंबर को संदीप घोष की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि घोष के खिलाफ जारी कानूनी कार्रवाई के चलते उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। इससे पहले 28 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने संदीप घोष की सदस्यता रद्द कर दी थी।

CBI की जांच में खुलासा- संदीप घोष ने घटना के अगले दिन रेनोवेशन का ऑर्डर दिय

13 अगस्त की शाम आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के पास शुरू हुए रेनोवेशन की तस्वीर।

13 अगस्त की शाम आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के पास शुरू हुए रेनोवेशन की तस्वीर।

इस बीच 5 सितंबर को CBI की जांच में सामने आया है कि ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन ही संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह सेमिनार हॉल में ही मिला था।

सूत्रों के मुताबिक CBI को ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनमें इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप घोष ने 10 अगस्त को लेटर लिखकर स्टेट पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को सेमिनार हॉल से लगे कमरे और टॉयलेट का रेनोवेशन करने को कहा था। इस परमिशन लेटर पर घोष के साइन भी हैं।

रेप-मर्डर केस और वित्तीय गड़बड़ी के बीच कड़ी बन सकता है ये लेटर
सूत्रों के मुताबिक पहले यह समझा जा रहा था कि PWD को रेनोवेशन का काम शुरू करने का निर्देश आरजी कर मेडिकल कॉलेज के किसी प्रशासनिक अधिकारी ने दिया था। लेकिन, परमिशन लेटर मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि घोष को रेनोवेशन कराने की जल्दी थी।

इन्वेस्टिगेशन कर रहे अधिकारियों का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट से यह साफ हो रहा है कि घोष को रेनोवेशन कराने की जल्दी थी, लिहाजा यह डॉक्यूमेंट रेप-मर्डर केस और आरजी कर कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के केस के बीच कड़ी जोड़ने में मदद कर सकता है।

CBI को मिले रेनोवेशन के परमिशन लेटर की तस्वीर। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

CBI को मिले रेनोवेशन के परमिशन लेटर की तस्वीर। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

स्टूडेंट्स के विरोध के बाद रोक दिया गया था रेनोवेशन का काम
13 अगस्त की शाम को जब कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने CBI को यह केस हैंडओवर किया था, उसके कुछ ही घंटों बाद PWD स्टाफ ने सेमिनार हॉल से लगे कमरे का रेनोवेशन शुरू कर दिया था। हालांकि कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस केस को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिसके चलते रेनोवेशन के काम को वहीं रोक दिया गया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे पश्चिम बंगाल की मेडिकल फ्रेटरनिटी के सदस्यों का कहना है कि आरजी कर कॉलेज अकेला कॉलेज नहीं था, जहां रेप और मर्डर किए जा रहे हैं। ट्रेनी डॉक्टर को इसलिए मारा गया क्योंकि उसे कॉलेज की वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पता चल गया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

कोलकाता रेप-मर्डर केस:पीड़ित के पिता बोले- बेटी का शव देते वक्त पुलिस ने पैसे ऑफर किए; कहा- हमने जिम्मेदारी निभा दी

ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में बुधवार देर रात डॉक्टर के माता-पिता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। पीड़ित के पिता ने कहा- पुलिस शुरुआत से ही इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने तक हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। बाद में, जब बेटी का शव हमें सौंपा गया तो एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे देने की पेशकश की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

कोलकाता रेप केस, लोगों ने घरों की लाइट बंद की:विरोध में राजभवन में भी ब्लैकआउट; IMA चीफ की अपील- प्रदर्शनकारी डॉक्टर काम पर लौटें

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टरों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख आरवी असोकन ने कहा कि आपका गुस्सा जायज है, लेकिन इस मामले में न्याय देने का काम सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दीजिए।

बुधवार शाम कोलकाता समेत देश के कई हिस्सों में लोगों ने इस घटना के खिलाफ विरोध जताने के लिए अपने घरों की लाइट बंद कीं और कैंडिल जलाकर प्रदर्शन किया। कोलकाता में राजभवन में भी ब्लैकआउट किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Add Cover Image Header Preview Image avatarNo file chosen Caption (Optional) आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष फिलहाल CBI की न्यायिक हिरासत में हैं। Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content & Upload Video / Audio Summary Category URL kolkata-trainee-doctor-rape-murder-case-principal-seminar-hall-renovation-133595720 Meta Title (English) Kolkata Trainee Doctor Rape Murder Case; Principal Seminar Hall Renovation | CBI Meta Description Kolkata RG Kar Medical College and Hospital Trainee Doctor Rape-Murder Case. Follow Kolkata Ex-RG Kar College Principal Sandip Ghosh Latest News, and Updates On Dainik Bhaskar कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के अगले दिन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सेमिनार हॉल से लगे कमरों के रेनोवेशन का ऑर्डर दिया था। यह बात CBI की जांच में सामने आई है। SEO Keyword Kolkata Doctor Rape Case, Doctor Rape-Murder Horror, Kolkata Rape & Murder Horror, Ex-RG Kar College Principal Sandip Ghosh News Type (Multi Selection) Related News (Optional) राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में बारिश-बाढ़ से अब तक 49 मौतें; हिमाचल में 119 सड़कें बंद × वकील बोले- गिरफ्तारी रिहाई रोकने के लिए; CBI ने कहा- बेल के लिए ट्रायल कोर्ट जाएं × कहा- पीएम ने शिवाजी की मूर्ति में भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगी × Add Related News Edit Type Major Minor

खबरें और भी हैं…

Source link