राज्य सभा MP सुभाष चंद्रा धार्मिक यात्रा के लिए पहुंचे तिरुपति, बाला जी मंदिर में किए दर्शन

तिरुमाला: राज्य सभा सांसद और जी ग्रुप के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने तिरुमाला की पहाड़ियों में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी यानी तिरुपति बाला जी के प्रसिद्ध मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की. मंदिर के महाद्वार पर पहुंचने पर टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्मारेड्डी समेत अन्य अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

प्रसाद के साथ आशीर्वाद

भगवान के दर्शन के बाद उन्हें रंगनायकुल मंडपम में वैदिक पंडितों की मौजूदगी में ‘वेदआशीर्वचनम’ यानी भगवान का विशेष आशीर्वाद दिया गया. मंदिर प्रबंधन की ओर से इस दौरान तीर्थ प्रसादम और नए साल पर तैयार हुई विशेष टीटीडी डायरी और भगवान बालाजी का कैलेंडर भी भेंट किया गया.

SS

‘धर्म प्रचार की दिशा में सराहनीय पहल’

पूजन संपन्न होने के बाद डॉ. सुभाष चंद्रा ने बड़ी प्रसन्नता के साथ सभी का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म प्रचार की दिशा में टीटीडी (TTD) द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

ये भी पढे़ं- इस मंदिर के ऊपर से नहीं उड़ पाता कोई विमान या पक्षी, हवा के विपरीत लहराता है झंडा

Source link