कोरोना: दिल्ली में जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, सामने आए 11,486 नए मामले

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना के 11,486 न‌ए मामले सामने आए. वहीं 45 मरीजों की मौत दर्ज की गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 70,226 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,486 लोग संक्रमित पाए गए, 14,802 लोग ठीक हुए, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 16.36% हुई. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय 58,593 मामलों में से 44,415 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

लंबे समय बाद इतनी मौतें

गौरतलब है कि राजधानी में 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. आपको बता दें कि 5 जून को 68 मौतें हुई थी. 

कुछ ऐसे हैं दिल्ली के आंकड़े

  • 25,586 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

  • होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज

  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.28 फीसदी

  • रिकवरी दर 95.27 फीसदी

  • 24 घंटे में सामने आए 11,486 केस, कुल आंकड़ा 17,82,514

  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 14,802 मरीज, कुल आंकड़ा 16,98,335

  • 24 घंटे में हुए 70,226 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,44,01,748 (RTPCR टेस्ट 56,551 एंटीजन 13,675)

  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 43,457

  • कोरोना डेथ रेट- 1.44 फीसदी

यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों के नेताओं की बहू-बेटियों की पहली पसंद बनी बीजेपी, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

लगातार बढ़ते मौत के मामले

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) से मौत (Death) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको बीते कुछ महीनों में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बता रहे हैं.

सितंबर महीने में मौत: 5

अक्टूबर महीने में मौत: 4

नवंबर महीने में मौत: 7

दिसंबर महीने में मौत: 9

यह भी पढ़ें: कैराना: पलायन पीड़ित परिवारों से मिले अमित शाह, लोगों ने गृह मंत्री को बताया अपना हाल

जनवरी महीने का आंकड़ा

दिल्ली में जनवरी महीने (January Month) में अब तक 479 मरीजों की मौत (Death) हुई है. जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.

  • 1 जनवरी- 1 मौत

  • 2 जनवरी- 1 मौत

  • 3 जनवरी- 1 मौत

  • 4 जनवरी- 3 मौतें

  • 5 जनवरी- 8 मौतें

  • 6 जनवरी- 6 मौतें

  • 7 जनवरी- 9 मौतें

  • 8 जनवरी- 7 मौतें

  • 9 जनवरी- 17 मौतें

  • 10 जनवरी- 17 मौतें

  • 11 जनवरी- 23 मौतें

  • 12 जनवरी- 40 मौतें

  • 13 जनवरी- 31 मौतें

  • 14 जनवरी- 34 मौतें

  • 15 जनवरी- 30 मौतें

  • 16 जनवरी- 28 मौतें

  • 17 जनवरी- 24 मौतें

  • 18 जनवरी- 38 मौतें

  • 19 जनवरी- 35 मौतें

  • 20 जनवरी- 43 मौतें

  • 21 जनवरी- 38 मौतें

  • 22 जनवरी–45 मौतें

LIVE TV 

Source link