क्या ये युवी है या बुमराह? भारतीय कप्तान ने की स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई तो सचिन तेंदुलकर को आई 2007 टी20 वर्ल्ड कप की याद

क्या ये युवी है या बुमराह? भारतीय कप्तान ने की स्टुअर्ट ब्रॉड की धुनाई तो सचिन तेंदुलकर को आई 2007 टी20 वर्ल्ड कप की याद

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी 5वें रिश्ड्यूल मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरे और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। भारतीय कप्तान की इस तूफानी पारी को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को युवराज सिंह के 6 छक्कों की याद आ गई। युवी ने 2007 में ब्रॉड के खिलाफ ही टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के लगाए थे। जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत ने पहली इनिंग में 416 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने फेंका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर, जसप्रीत बुमराह ने खोले धागे

बुमराह की तूफानी पारी देकने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया ‘क्या ये युवी है या बुमराह!? 2007 की याद दिला दी ..’

 

इसके अलावा अन्य क्रिकेटर भी बुमराह की तूफानी पारी देखकर दंग रह गए।

 

बात मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने पहले दिन 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। दूसरे दिन जडेजा ने शतक ठोक टीम को 400 के पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। भारत ने दूसरे दिन कुल 78 रन जोड़े। भारत के लिए इससे पहले पंत ने 146 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 5वां शतक ठोका था। 

 

Source link