चुनाव 2022 : मुजफ्फरनगर में भाजपा पर बरसे चौधरी जयंत सिंह, कहा-मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊंगा

न्यूज डेस्क अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 27 Jan 2022 11:41 AM IST

सार

वहीं रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह इससे पहले आज मुजफ्फरनगर पहुंचकर जिले का दौरा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। जयंत चौधरी ने खतौली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाउंगा

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार यानी 28 जनवरी को दोपहर के समय मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। इससे पहले चौधरी जयंत ने खतौली पहुंचकर जनसंवाद किया। 

रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे हैं, यहां वह जिले का दौरा करेंगे और जनसंपर्क करेंगे। यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने भाजपा पर पलटवार किया। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: आज बिजनौर पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तीन विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाजपा में संभावनाएं खुली होने के बयान पर भाजपा पर पलटवार करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा। यह मान सम्मान की लड़ाई है। किसानों के स्वाभिमान की लड़ाई है। भाजपा आज समाज को जाति और धर्म में बांटने का काम कर रही है।

कहा, किसानों को सावधान रहना होगा, बंटना नहीं है। भाजपा जुमले  फेंकने का काम करेगी, लेकिन इन पर सावधानी रखनी है। समाज को जोडकऱ चलें। परीक्षा की घड़ी है। मेहनत से यह समीकरण खड़ा है। पटना और इलाहाबाद में क्या हुआ। लाठी देश के भविष्य पर पड़ रही है।  किसानों को रौंदा गया, तब कहां थे पीएम, सीएम और गृहमंत्री।

बताया गया कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 28 जनवरी को दोपहर 1 बजे होटल सॉलिटेयर मुजफ्फर नगर यूपी में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चौधरी जयंत सिंह जिले का दौरा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार यानी 28 जनवरी को दोपहर के समय मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। इससे पहले चौधरी जयंत ने खतौली पहुंचकर जनसंवाद किया। 

रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह आज मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे हैं, यहां वह जिले का दौरा करेंगे और जनसंपर्क करेंगे। यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने भाजपा पर पलटवार किया। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: आज बिजनौर पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, तीन विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाजपा में संभावनाएं खुली होने के बयान पर भाजपा पर पलटवार करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा। यह मान सम्मान की लड़ाई है। किसानों के स्वाभिमान की लड़ाई है। भाजपा आज समाज को जाति और धर्म में बांटने का काम कर रही है।

कहा, किसानों को सावधान रहना होगा, बंटना नहीं है। भाजपा जुमले  फेंकने का काम करेगी, लेकिन इन पर सावधानी रखनी है। समाज को जोडकऱ चलें। परीक्षा की घड़ी है। मेहनत से यह समीकरण खड़ा है। पटना और इलाहाबाद में क्या हुआ। लाठी देश के भविष्य पर पड़ रही है।  किसानों को रौंदा गया, तब कहां थे पीएम, सीएम और गृहमंत्री।

बताया गया कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 28 जनवरी को दोपहर 1 बजे होटल सॉलिटेयर मुजफ्फर नगर यूपी में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चौधरी जयंत सिंह जिले का दौरा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 

Source link