पंजाब में DGP के बाद CS भी बदले: अनिरुद्ध तिवारी की जगह वीके जंजुआ नए चीफ सेक्रेटरी; AAP सरकार के अचानक फैसले ने चौंकाया

पंजाब में DGP के बाद CS भी बदले: अनिरुद्ध तिवारी की जगह वीके जंजुआ नए चीफ सेक्रेटरी; AAP सरकार के अचानक फैसले ने चौंकाया

चंडीगढ़2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। अचानक चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी को भी बदल दिया गया है। अनिरुद्ध की जगह अब वीके जंजुआ पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे। उन्हें परसोनल और विजिलेंस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी चार्ज दिया गया है।

जंजुआ अभी तक 1989 बैच के IAS अफसर हैं। अभी तक वह स्पेशल चीफ सेक्रेटरी जेल और इलेक्शन का कार्यभार देख रहे थे। सरकार की इस नियुक्ति ने सबको चौंका दिया है। सबको लग रहा था कि तिवारी ने नई सरकार में भी एडजस्ट हो गए हैं। अनिरुद्ध तिवारी को मगसीपा का चेयरमैन लगाया गया है।

चीफ सेक्रेटरी के पद से हटाए गए अनिरुद्ध तिवारी।

चीफ सेक्रेटरी के पद से हटाए गए अनिरुद्ध तिवारी।

इससे पहले सरकार ने डीजीपी वीके भवरा को बदलने की तैयारी कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय डेपुटेशन के लिए अप्लाई कर दिया और 2 महीने की छुट्‌टी पर चले गए। उनकी जगह पर गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी लगाया गया है।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए आदेश।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए आदेश।

5 सीनियर अफसरों को पछाड़ CS बने थे तिवारी
अनिरुद्ध तिवारी को चरणजीत चन्नी के CM बनने के बाद पंजाब का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था। जिस वक्त तिवारी चीफ सेक्रेटरी बने, पंजाब सरकार में उनसे सीनियर 5 IAS अफसर थे। चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के CM रहते चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को हटा दिया था। हालांकि पंजाब में मार्च महीने में सरकार बदलने के बाद भी आम आदमी पार्टी ने अनिरुद्ध तिवारी को नहीं हटाया। हालांकि अब अचानक इस फैसले से कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

3 अन्य सीनियर IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट।

3 अन्य सीनियर IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट।

3 और IAS भी बदले गए
चीफ सेक्रेटरी के अलावा 3 और सीनियर IAS अफसरों को बदला गया है। केएपी सिन्हा को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी फूड प्रोसेसिंग लगाया गया है। उन्हें जेल और इलेक्शन का भी चार्ज दिया गया है। अजोय शर्मा हेल्थ सेक्रेटरी होंगे। उनके पास सेक्रेटरी फाइनेंस और फाइनेंशियल कमिश्नर टेक्सेशन का भी चार्ज रहेगा। कुमार राहुल को इंप्लाइमेंट जेनरेशन एवं ट्रेनिंग के साथ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और कोआर्डिनेशन का भी चार्ज दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link