पठानकोट मिलिट्री अस्पताल में संदिग्ध काबू: मेजर के नकली आईकार्ड के साथ कंप्यूटर से जुड़ा सामान बरामद; रिपेअर के मकसद से आया

पठानकोट मिलिट्री अस्पताल में संदिग्ध काबू: मेजर के नकली आईकार्ड के साथ कंप्यूटर से जुड़ा सामान बरामद; रिपेअर के मकसद से आया

गुरदासपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IB के आतंकी हमले के अलर्ट के बीच पठानकोट के मिलिट्री अस्पताल में आए एक व्यक्ति की संदेह के आधार पर ली तलाशी में सेना के मेजर का जाली पहचान पत्र मिला। व्यक्ति को तुरंत पकड़ कर आर्मी इंटेलिजेंस के हवाले कर दिया गया। व्यक्ति जिसकी आरंभिक पहचान दिल्ली के राजेश कुमार नरहोत्रा के तौर पर हुई है, मिलिट्री अस्पताल में किसी रिपेअर के लिए आया था। उसकी कार से तलाशी में लैपटॉप, आधार कार्ड, आर्मी ऑफिसर की वर्दी के साथ लगी फोटो वाला जाली आई कार्ड (पहचान पत्र) समेत कई चीजें बरामद हुई हैं। उससे पूछताछ जारी है।

दिल्ली नंबर की कार में था सवार

बताया गया है कि मिलिट्री अस्पताल में एक व्यक्ति किसी रिपेअर के मकसद से आया था। अस्पताल की चेकपोस्ट पर चेकिंग दौरान संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। उससे मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राजेश कुमार नरहोत्रा निवासी विकासपुरी दिल्ली के रूप में हुई। वह दिल्ली के नंबर वाली कार में आया था। चेकिंग दौरान सेना पुलिस को उस व्यक्ति से आर्मी आफिसर के नाम से एक जाली पहचान पत्र भी बरामद हुआ। इस पर आर्मी आफिसर की वर्दी में लगी फोटो के साथ उसका नाम मेजर राजेश नरहोत्रा लिखा गया है।

संदिग्ध व्यक्ति की कार से बरामद आधार कार्ड, जाली आईकार्ड और अन्य सामान।

संदिग्ध व्यक्ति की कार से बरामद आधार कार्ड, जाली आईकार्ड और अन्य सामान।

कार में ये हुआ बरामद

कार की तलाशी लेने पर उससे आधार कार्ड, लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, एक्सटर्नल सीडी राइटर, ओपो का मोबाइल फोन, मल्टी कनेक्शन यूएसबी ड्राइव, प्रोग्राम इक्यूपमेंट और यूनिसन इंजीनियर इंटरपाइसेस जनक पुरी दिल्ली की स्टैंप बरामद की गई है। उसे हिरासत में लेकर आर्मी इंटेलिजेंस की ओर से पूछताछ की जा रही है।

व्यक्ति की कार में मिला कंप्यूटर से संबंधित सामान।

व्यक्ति की कार में मिला कंप्यूटर से संबंधित सामान।

2 दिन पहले मिला था ग्रेनेड

अभी 2 दिन पहले 5 अगस्त काे पठानकोट में चक्की पुल से कुछ आगे भदरोआ के पास जालंधर नेशनल हाइवे किनारे सड़क पर पहाड़ी से गिरे मलबे पर पड़ा हुआ एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था। जिसकी सेफ्टी पिन निकली हुई थी। बाद में इसे सेना की मदद से डिफ्यूज किया गया था। इस स्थान से मिलिट्री अस्पताल भी काफी नजदीक पड़ता है। वहीं सरहदी इलाकों में पुलिस को 15 अगस्त के मद्देनजर अलर्ट पर रखा गया है। रात के समय जगह बदल बदल कर चेकिंग के लिए नाके लगाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link