फेक न्यूज एक्सपोज: कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंका तो सुरक्षाकर्मी ने युवक को गोली मारी? जानिए इस वायरल VIDEO का सच

फेक न्यूज एक्सपोज: कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंका तो सुरक्षाकर्मी ने युवक को गोली मारी? जानिए इस वायरल VIDEO का सच

  • Hindi News
  • No fake news
  • In Kashmir, A Young Man Was Shot By Security Personnel For Throwing Stones At The Army? Know The Truth Of This Viral Video

एक घंटा पहले

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के बीच से निकलकर एक युवक सड़क के दूसरी तरफ पत्थर फेंकता है। इसके बाद वह युवक वापस पीछे जाता है। इस दौरान युवक के शरीर में एक जोरदार ब्लास्ट होता है।

वीडियो कश्मीर का बताया जा रहा है
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर का है। जहां एक युवक ने सेना पर पत्थर फेंका। इसके जवाब में सेना ने उसे गोली मार दी। वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- कश्मीर में एक पत्थरबाज ने सेना के ऊपर पत्थर फेंका, सेना ने भी क्रिया की प्रतिक्रिया देते हुए एक बुलेट फेंक मारी।

एक अन्य यूजर ने लिखा- J&K में पत्थरबाजों का इससे बढ़िया इलाज और कोई नही हो सकता।

और सच क्या है?

  • वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो स्पेनिश भाषा में खबर के साथ Al rojo vivo नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
  • चैनल के मुताबिक, ये वीडियो बोलीविया का है। जहां कोका (कॉफी के बीज) के उत्पादकों और अधिकारियों के बीच टकराव चल रहा है। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने बम फेंकने की कोशिश की और गलती से बम उसके हाथ में ही फट गया।
  • पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इस मामले से जुड़ी पूरी खबर फ्रांस 24 की वेबसाइट पर मिली।
  • वेबसाइट के मुताबिक, 8 अगस्त 2022 का ये वीडियो बोलीविया के शहर ला प्लाज का है। जहां कोका की खेती करने वाले किसान मार्केट कंट्रोल के खिलाफ का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर बम फेंकने की कोशिश की। इस दौरान एक बम उसके हाथ में ही फट गया। इस हादसे में घायल हुए शख्स का नाम प्लासीडो कोटा है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि बोलीविया के शहर ला प्लाज का है।

Source link