यूपी चुनाव: रामपुर में प्रचार के बीच मोटर मैकेनिक से क्यों मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा? वीडियो वायरल

लखनऊ: यूपी में असेंबली चुनावों (UP Assembly Election 2022) के लिए चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे सड़क पर एक मैकेनिक को चुनावी घोषणा पत्र के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं. 

मोटर मैकेनिक को बताने लगीं पार्टी के वादे

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रामपुर में पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर रही थीं. उसी दौरान उन्होंने सड़क पर  एक मोटर मैकेनिक को पार्टी का घोषणा पत्र पकड़ाया और उसके पास बैठकर डिटेल में उसके बारे में बताने लगीं. प्रियंका ने मैकेनिक को बताया कि प्रदेश और रामपुर के लिए कांग्रेस के बड़े वादे क्या हैं और वह कैसे उन्हें पूरा कर सकती है. 

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि उत्तर प्रदेश के लोग एक ऐसी सरकार के लायक हैं जो लोगों के विकास और कल्याण को अपने एजेंडे के केंद्र में रखती है. राज्य के लोगों को ऐसी राजनीतिक व्यवस्था की जरूरत है जो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सके. यूपी कांग्रेस का उन्नति विधान इसके लिए रास्ता तैयार करेगा.’

पत्रकारों के खिलाफ दर्ज केस खत्म होंगे

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा, ‘पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मामलों को समाप्त कर दिया जाएगा और जो लोग अवैध रूप से जेल में बंद हैं उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. शिल्पकारों, बुनकरों, किसानों और पूर्व सैनिकों जैसे समूहों के लिए विधान परिषद में पांच अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी. एससी और एसटी समुदायों के छात्रों को किंडरगार्टन स्तर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.’

एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘एससी-एसटी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाएगा. कोल समुदाय को आदिवासी जनजाति में जोड़ा जाएगा और स्कूलों में रसोइयों का वेतन बढ़ाकर 5,000 रुपये किया जाएगा. कोरोना में जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं का 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.’ प्रियंका गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के लिए सभी सुझाव उत्तर प्रदेश के लोगों से लिए गए हैं. 

राहुल गांधी ने जारी किया था मैनिफेस्टो 

बताते चलें कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और उनके भाई राहुल गांधी ने हाल में यूपी असेंबली चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान जन घोषना पत्र-2022’ लॉन्च किया था. इसमें उन्होंने यूपी में पार्टी के जीतने पर कई सारी कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने का वादा किया था. 

ये भी पढ़ें- कासगंज में गरजे पीएम मोदी, देरी होने पर मांगी माफी; पहले चरण के रुझानों पर भी बोले

यूपी में 7 चरणों में होने हैं असेंबली चुनाव

यूपी असेंबली के लिए इस बार 7 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को हो चुकी है, जबकि अंतिम चरण के वोट 7 मार्च को डाले जाएंगे. इस वोटिंग के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी, जिसमें पता चलेगा कि इस बार यूपी में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. 

LIVE TV

Source link