राज्‍य सभा में हंगामे के बीच 5 नए सदस्‍यों की हुई एंट्री, जानिए किसे मिला मौका

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही पांच नए सदस्यों को सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में शपथ दिलाई गई. आपको बता दें कि पांच में से तीन सदस्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) की पार्टी द्रमुक (DMK) से हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) से 1-1 सांसद को शपथ दिलाई गई.

सांसदों ने मातृभाषा में शपथ ली

सभी नए सांसदों ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली. कांग्रेस के टिकट पर महाराष्ट्र से चुनी गईं रजनी पाटिल ने मराठी में शपथ ली. पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुने गए लुइजिन्हो फलेरियो ने गोवा से होने के कारण कोंकणी में शपथ ली. वहीं  डीएमके के सभी तीन सदस्यों ने तमिल भाषा में शपथ ली,

ये भी पढ़ें- Parliament Session Live: राज्य सभा में हंगामा करने वाले 12 सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

इन सांसदों को मौका

डीएमके के तरफ से कनिमोझी एन.वी.एन.सोमू, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला और के.आर.एन. राजेश कुमार सदस्य चुने गए. वहीं सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यसभा में पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. आपको बता दें कि पूर्व सांसद के.बी. शनप्पा, चंदन मित्रा, हरि सिंह नलवा, मोनिका दास अबानी रॉय और अन्य का निधन हो गया था, उन्हें भी याद किया गया.

राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू ने ऑस्कर फर्नांडीज और पांच पूर्व सदस्यों को याद करते हुए उनका जिक्र करते हुए कहा, ‘फर्नाडीज के निधन से देश ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक मुखर सांसद, उत्कृष्ट समाज सेवक और एक कुशल प्रशासक को खो दिया है.’

(IANS इनपुट के साथ)

 

 

 

Source link