संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के स्थगित, शीतकालीन सत्र भी हुआ खत्म

नई दिल्ली. लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि संसद तय समय से पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो सकती है. बता दें, आज शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन था. आज सदन की कार्यवाही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे.

‘सदन के 18 घंटे 48 मिनट हुए बर्बाद’

लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल के नेता हंगामा करने लगे. इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने का फैसला किया. लोक सभा स्पीकर ने कहा कि हंगामे के चलते सदन के 18 घंटे 48 मिनट बर्बाद हुए हैं.

LIVE TV

Source link