सपा-रालोद गठबंधन ने जारी की दूसरी सूची, इन नेताओं को मिला मौका

नई दिल्ली: सबसे बड़े सूबे में चुनाव को लेकर सरमर्मियां तेज हैं. शनिवार सुबह ही स्पष्ट हुआ कि चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से सपा का गठबंधन नहीं होगा. इसक बड़ा कारण रालोद को माना गया. इन सबके बाबजूद शनिवार शाम तक रालोद और अखिलेश गठबंधन ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 

इन उम्मीदवारों को रालोद से मिली टिकट 

  1. थाना भवन- अशरफ अली

  2. बुढ़ाना- राजपाल बालियान

  3. मीरापुर- चंदन चौहान

  4. मुरादनगर- सुरेन्द्र कुमार मुन्नी

  5. शिकारपुर- किरनपाल सिंह

  6. बरौली- प्रमोद गौड़

  7. इगलास- वीरपाल सिंह दिवाकर

रालोद के खाते में 26 सीटें

इससे पहले जब पहली लिस्ट जारी जारी की गई थी तो RLD को कुल 19 सीटें दी गई थीं. लेकिन नई लिस्ट में RLD के 7 और उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. ऐसे में सपा और रालोद गठबंधन में रालोद को कुल 26 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का सख्त फैसला, इस तारीख तक रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगा बैन

पार्टी जुटी तैयारी में प्रत्याशी जेल में

गौरतलब है कि चुनावों के बीच कैराना से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी गैंगस्टर मामले हुई है. ऐसे में सपा अब भाजपा पर लगातार हमला बोल रही है. इस गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘सपा व सहयोगियों पर FIR, प्रत्याशी की गिरफ्तारी व नेताओं को धमकी जैसे कायराना कृत्य दिखा रहे हैं कि भाजपा 100% हताश है. UP के एक भी ग्रामीण या उप-शहरी क्षेत्र में भाजपा नहीं जीत रही है और केवल एक शहर की सीट को सुरक्षित समझ रही है पर अबकी 99% शहरी वोटर भी भाजपा के खिलाफ है.

LIVE TV

Source link