07:18 PM, 22-Jan-2022
भारत के पहले 50 रन पूरे
भारत की तरफ से अंगक्रिश रघुवंशी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। अंगक्रिश ने मियाजी के ओवर में लगातार दो चौके के साथ 12 रन बटोरे। इसी के साथ भारत के 50 रन भी पूरे हो गए। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 52/1, अंगक्रिश रघुवंशी (33*), निशांत सिंधु (0*)
07:15 PM, 22-Jan-2022
हरनूर सिंह आउट
भारत का पहला विकेट हरनूर सिंह के रूप में गिरा। पिछले मैच की सर्वोच्च स्कोरर रहे हरनूर इस बार 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें किडेगा ने असाबा के हाथों कैच कराया।
06:58 PM, 22-Jan-2022
भारत की सधी हुई शुरुआत
अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह ने इस मैच में एक सधी हुई शुरुआत की है और धीरे-धीर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर: 23/0, अंगक्रिश रघुवंशी (11*), हरनूर सिंह (9*)
06:36 PM, 22-Jan-2022
मैच शुरू
भारत की तरफ से पिछले मैच की अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह की स्टार सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है जबकि युगांडा की तरफ से जुमा मियाजी ने नई गेंद संभाली है।
06:20 PM, 22-Jan-2022
दोनों टीमें
भारत की अंडर-19 टीम:
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, निशांत सिंधु (कप्तान), राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, अनीश्वर गौतम, वासु वत्स, रवि कुमार
युगांडा अंडर -19 टीम:
इसहाक अटेगेका, ब्रायन असाबा, रोनाल्ड लुटाया, पास्कल मुरुंगी (कप्तान), साइरस काकुरु, रोनाल्ड ओपियो, जुमा मियाजी, जोसेफ बगुमा, क्रिस्टोफर किडेगा, यूनुसु सोवोबी, मैथ्यू मुसिंगुज़ी।
06:06 PM, 22-Jan-2022
टॉस रिपोर्ट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में युगांडा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
06:05 PM, 22-Jan-2022
भारतीय टीम शीर्ष पर
कोविड-19 से प्रभावित भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराकर ग्रुप बी में शीर्ष पर है और सुपर लीग स्टेज के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
05:59 PM, 22-Jan-2022
Ind U19 vs Uganda U19 Match Live Score: भारत का स्कोर 50 रन के पार, हरनूर सिंह 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का तीसरा मैच युगांडा के साथ है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। सुपर लीग के क्वार्टरफाइनल स्टेज में पहुंच चुकी भारतीय टीम के पास ग्रुप बी में शीर्ष पर बने रहने का मौका है।
More News
ताला पार्टी बनाकर सुर्खियों में आया था यासीन मलिक, मकबूल भट्ट को मानता है आदर्श; जानें उसके बारे में सबकुछ
404 – Page not found – Dainik Bhaskar
Haldwani News : पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने टैंक पर चढ़कर गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में कोहराम