IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: साउदी ने चटकाए पांच विकेट, भारत को लगा आठवां झटका, भारत का स्कोर 319/8

11:04 AM, 26-Nov-2021

साउदी को पांचवीं सफलता 

टिम साउदी ने दूसरे दिन आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेज दिया है। इस बार उन्होंने अक्षर पटेल को तीन रन के स्कोर पर ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। 100 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 314/8, रविचंद्रन अश्विन (21*), उमेश यादव (0*)

11:00 AM, 26-Nov-2021

श्रेयस भी लौटे पवेलियन 

श्रेयस अय्यर अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन साउदी की गेंद पर उन्होंने कवर की दिशा में यंग को आसान कैच थमाया। श्रेयस ने आउट होने से पहले 171 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। 

10:44 AM, 26-Nov-2021

भारत के 300 रन पूरे 

रविचंद्रन अश्विन ने टिम साउदी के ओवर में लगातार दो चौके लगाए। 95 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 301/6

10:20 AM, 26-Nov-2021

ऋद्धिमान साहा सस्ते में आउट 

टिम साउदी ने एक बार फिर से भारत को बड़ा झटका दिया है। रविंद्र जडेजा को बोल्ड करने के बाद उन्होंने साहा को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। साहा 12 गेंदों में महज एक रन बनाकर आउट हुए। 93 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 291/6, श्रेयस अय्यर (104*), रविचंद्रन अश्विन (3*)

10:16 AM, 26-Nov-2021

श्रेयस की कुछ उपलब्धियां 

  • श्रेयस डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय 
  • संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक 
  • भारत के लिए संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक  

10:11 AM, 26-Nov-2021

श्रेयस अय्यर का पहला टेस्ट शतक 

श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मैच में पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने 157 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। 

 

10:03 AM, 26-Nov-2021

श्रेयस शतक के करीब 

श्रेयस अय्यर आज काइल जेमीसन को छोड़ने की मूड में नहीं दिख रहे। एक बार फिर से उन्होंने जेमीसन के ओवर में दो चौके लगाये। इसी के साथ वह 97 रन पर पहुंच गए है। 90 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 281/5, श्रेयस अय्यर (97*), ऋद्धिमान साहा (1*)

09:49 AM, 26-Nov-2021

साउदी का शिकार हुए जडेजा 

भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और रविंद्र जडेजा पहले दिन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए। उन्हें 50 रन के स्कोर पर टिम साउदी ने बोल्ड किया।  

 

09:41 AM, 26-Nov-2021

दूसरे दिन जेमीसन की महंगी शुरुआत 

काइल जेमीसन के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी महंगी हुई। श्रेयस अय्यर ने उनके ओवर में दो चौके जड़कर आठ रन बटोरे। 86 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 266/4, श्रेयस अय्यर (83*), रविंद्र जडेजा (50*)

09:40 AM, 26-Nov-2021

खेल शुरू 

न्यूजीलैंड ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी से गेंदबाजी शुरू कराई है। उन्होंने भी पहला ओवर मेडेन डाला है। 85 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 258/4, रविंद्र जडेजा (50*), श्रेयस अय्यर (75*)

09:31 AM, 26-Nov-2021

नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे कीवी 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले दिन 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ले ली थी। इसके बाद मात्र चार ओवर की गेंदबाजी हुई जिसमें अधिकतर गेंदें स्पिनरों ने ही डाली। ऐसे में गेंद अभी पूरी तरह से नई है और आज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।

09:26 AM, 26-Nov-2021

पहले दिन का हाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और दिन का खेल खत्म होने तक 258/4 का स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर (75*) और रविंद्र जडेजा (50*) के बीच 113 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 52 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमीसन ने तीन बड़े विकेट चटकाए।  

09:00 AM, 26-Nov-2021

शतक से 25 रन दूर श्रेयस 

डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर अपने पहले टेस्ट शतक से मात्र 25 रन दूर हैं और इस वक्त 75 रन बनाकर नाबाद हैं। वह रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अभी तक 113 रन जोड़ चुके हैं।

 

08:49 AM, 26-Nov-2021

IND vs NZ 1st Test Day 2 Live Score: साउदी ने चटकाए पांच विकेट, भारत को लगा आठवां झटका, भारत का स्कोर 319/8

नमस्कार एवं सुप्रभात, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और फिलहाल भारत मजबूत स्थिति में है।

Source link