दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में झटका लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई चल रही है। केजरीवाल ने सीबीआई की ओर से की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत से राहत की मांग की है, जिस पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच सुनवाई कर रही है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है। सीबीआई केस में कोर्ट ने जमानत दी तो वह जेल से बाहर निकल पाएंगे। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता, आप के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर को जमानत मिल चुकी है। इन सभी नेताओं को सर्वोच्च अदालत ने राहत दी है।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका नहीं: सिंघवी
सिंघवी ने कहा कि अब इस मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना नहीं है। 24 महीनों से जांच चल रही है। 4 चार्जशीट सीबीआई और 9 ईडी केस में दायर किए जा चुके हैं।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: FIR में नहीं था केजरीवाल का नाम: सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने सर्वोच्च अदालत से कहा कि सीबीआई ने एफआईआर में केजरीवाल का नाम शामिल नहीं किया था।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: जवाब नहीं दे रहे, की दलील पर गिरफ्तारी: सिंघवी
सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करते हुए अरेस्ट मेमो में सिर्फ इतना कहा गया है कि वह वह जवाब देने से बच रहे हैं और सहयोग नहीं कर रहे हैं। दूसरे केसों में यह कहा जा चुका है कि एक आरोपी से यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वह खुद को दोषी बताए।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: सिंघवी ने फिर दी इंश्योरेंस अरेस्ट वाली दलील
मैं वापस 2 जून को जेल गया। सुप्रीम कोर्ट का अगला आदेश 12 जुलाई को आया। इसके बाद सीबीआई ने 25 जून को गिरफ्तार कर लिया। यह इंश्योरेंस अरेस्ट का मामला है। जमानत याचिका खारिज कर दी गई, इसलिए हम यहां आए हैं: केजरीवाल की तरफ से सिंघवी
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: SC ने कहा था केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं: सिंघवी
सिंघवी ने कहा कि जिसकी शुरुआत ( जांच) अगस्त 2023 में हुई उसमें मार्च 2024 में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं हैं और उन्हें अंतरिम जमानत दी गई। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रेग्युलर जमानत भी दी।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: CBI ने किया इंश्योरेंस अरेस्ट: सिंघवी
सिंघवी ने कहा कि यह एकमात्र ऐसा केस हैं जहां मुझे पीएमएलए के सख्त प्रावधानों वाले केस में दो बार जमानत का आदेश मिल चुका है। इसके बाद सीबीआई ने ‘इंश्योरेंस अरेस्ट’ किया।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलों के साथ इसकी शुरुआत की।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: AAP बताती है मुकदमे को झूठा
आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार लगातार मुकदमे को झूठा बताती रही है।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: वित्त वर्ष 2021-22 की शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप
सीबीआई और ईडी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली में बनाई गई नई शराब नीति में गड़बड़ी की गई। केंद्रीय जांच एजेंसियों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने प्लानिंग के तहत शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया और बदले में उनसे रिश्वत ली।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: एक ही आधार पर कई आरोपियों को जमानत
शराब घोटाले में गिरफ्तार संजय सिंह, के कविता और विजय नायर को सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर जमानत दी है कि ट्रायल अभी शुरू नहीं हुआ है और आरोपी लंबे समय से जेल में बंद हैं। कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 21 का जिक्र करते हुए जमानत दी। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा कि जमानत नियम है और जेल अपवाद।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: CBI ने केजरीवाल को बताया है मास्टरमाइंड
सीबीआई ने केजरीवाल को कथित शराब घोटाले का मास्टरमाइंड करार दिया है। ईडी ने भी केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दी थी मोहलत
पिछली सुनवाई पर सीबीआई ने केजरीवाल की एक याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी। कोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख तय की थी।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी को बताया था सही
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में भी चुनौती दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही मानते हुए उन्हें निचली अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर करने की छूट दी थी। केजरीवाल ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
Arvind Kejriwal Bail Plea Live: 25जून को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 25 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उस समय पर ईडी की हिरासत में थे। कोर्ट से अनुमति लेकर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
More News
iPhone 16 का इंतजार हुआ खत्म, भारत में नए आईफोन्स के सभी वेरिएंट की ये होगी कीमत – India TV Hindi
इंतजार खत्म! लॉन्च हो गया iPhone 16, भारत में इतनी है AI फीचर्स वाले नए मॉडल्स की कीमत
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के लिए क्रिप्टो फंडिंग: NIA बोली- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा दफ्तर पर अटैक फेल हुआ तो कैफे टारगेट बना