बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी। केजीएफ देखने के बाद दर्शकों को केजीएफ चैप्टर 2 देखने का लंबे समय से इंतजार है। दर्शकों में फिल्म की कहानी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं ऐसे में दर्शकों में इस फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है फिलहाल फिल्म की कहानी पहले ही सामने आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं क्या है केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ की शुरुआत वहीं से दिखाई जाएगी जहां से पहली फिल्म का दी एंड हुआ था। केजीएफ फिल्म के अंत में यश यानी रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वो गरीबी में दम नहीं तोड़ेगा। रॉकी के इसी वादे पर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी आगे बढ़ेगी। केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाया जाएगा कि रॉकी का सपना है वह कि वह सोने के व्यापार पर राज करे और इसलिए वह इस काम में लगा हुआ है।
केजीएफ चैप्टरर 1 में रॉकी गरीबों की मदद करके उनकी मसीहा बन गया था। चैप्टर 2 में भी रॉकी गरीबों की मदद करते हुए नजर आएगा लेकिन इसके साथ ही वह अपने सपने को भी आगे बढ़ाएगा। रॉकी की मुलाकात अधीरा यानी संजय दत्त से होगी। फिल्म में रॉकी और अधीरा के बीच सोने की खदानों को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
‘केजीएफ चैप्टर 2’ का मुख्य किरदार यानी रॉकी अब काफी बड़ा हो गया है। वह राजनीति के खेल और माफियाओं के समीकरणों के समझने लगा है। फिल्म में उसका लक्ष्य अपने दुश्मनों को खत्म करने के साथ ही अपने सपने को पूरा करना भी है। फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन भी हैं जो एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। फिल्म में रॉकी और रवीना टंडन के बीच लव एंगल दिखाया जाएगा। रॉकी का प्यार उसके लक्ष्य के आड़े आएगा।
More News
Nigeria News: नाइजीरिया के एक चर्च में भगदड़, 31 लोगों की मौत, 7 लोग घायल
रेलवे ने एक झटके में बदली 114 साल पुरानी प्रशासनिक व्यवस्था, जानें क्या है इसमें खास
लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी का गला रेता: दो महीने पहले दूसरे समुदाय के लड़के के साथ चली गई थी, पुलिस ने पकड़कर घर भेजा था