KKR vs DC Live: 38 पर कोलकाता को दूसरा झटका, रहाणे आठ रन बनाकर आउट, खलील को दूसरी सफलता

KKR vs DC Live: 38 पर कोलकाता को दूसरा झटका, रहाणे आठ रन बनाकर आउट, खलील को दूसरी सफलता

05:59 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: कोलकाता को लगा पहला झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर पहला झटका लगा। वेंकटेश अय्यर आठ गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं। उन्हें खलील अहमद ने अक्षर के हाथों कैच कराया। तीन ओवर के बाद कोलकाता ने एक विकेट गंवाकर 26 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर तीन गेंदों पर पांच रन और अजिंक्य रहाणे सात गेंदों पर दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

05:53 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: रहाणे को मिला जीवनदान

कोलकाता की पारी के दौरान पहले ओवर में मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए ओपनिंग करने उतरे। वहीं, कोलकाता ने मुस्तफिजुर रहमान को गेंद थमाई। इस ओवर की पहली बॉल पर गेंद रहाणे के पास से होते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास पहुंची। इस पर पंत और गेंदबाज रहमान ने कैच आउट की अपील की और ऑन फील्ड अंपायर जे मदनगोपाल ने आउट करार दिया।

रहाणे ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस लिया। रिप्ले में पता चला कि गेंद पैड से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद पर रहमान की गेंद रहाणे के पैड पर लगी। इस पर फिर से कप्तान पंत और रहमान ने अपील की। अंपायर मदनगोपाल ने फिर से रहाणे को आउट दिया।

रहाणे ने फिर से डीआरएस लिया और पता चला कि गेंद बैट पर लगकर पैड पर लगी थी। ऑन फील्ड अंपायर को फिर से अपना फैसला बदलना पड़ा और रहाणे नॉटआउट रहे। तीसरी गेंद पर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से विकेटकीपर पंत के पास पहुंची। इस गेंद पर कोई अपील नहीं हुई। बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद रहाणे के बैट से लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी। इस तरह रहाणे को तीन जीवनदान मिले।

05:28 PM, 10-Apr-2022

दिल्ली ने कोलकाता को 216 रन का लक्ष्य दिया

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 215 रन बनाए। यह इस सीजन में पहली या दूसरी, दोनों पारियों को मिलाकर सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले इसी सीजन में चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ 210 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने 211 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

दिल्ली की ओर से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। वहीं, आखिर में ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने आखिरी 20 गेंदों पर नाबाद 49 रन जोड़े। अक्षर 14 गेंदों पर  दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन और शार्दुल 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में दिल्ली ने 39 रन बनाए। उमेश यादव के 19वें ओवर में 23 रन और पैट कमिंस के 20वें ओवर में दिल्ली ने 16 रन बनाए। कोलकाता के गेंदबाजों ने इस सीजन डेथ ओवर्स यानी 16 से 20 ओवरों में 13.54 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं।

05:12 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: दिल्ली का स्कोर 180 के पार

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 180 के पार जा चुका है। शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

05:04 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा

उमेश यादव ने दिल्ली का पांचवां झटका दिया है। उन्होंने 61 के स्कोर पर डेविड वार्नर को आउट किया। अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच पकड़ा। 17 ओवर के बाद दिल्ली की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बना चुकी है। अब अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली की टीम 18 रन के अंदर चार विकेट गंवा चुकी है। 

05:00 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: दिल्ली को चौथा झटका

16वें ओवर में 161 के स्कोर पर दिल्ली कौ चौथा झटका लगा। रोवमन पॉवेल छह गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। 148 पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा था। इसके बाद 13 रन बनाने में दिल्ली ने दो और विकेट यानी कुल मिलाकर तीन विकेट गंवा दिए। 16 ओवर में दिल्ली ने चार विकेट गंवाकर 162 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेविड वार्नर 42 गेंदों पर 60 रन और अक्षर पटेल एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

04:50 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: दिल्ली को तीसरा झटका

14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोवमन पॉवेल और डेविड वार्नर 38 गेंदों पर 58 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका लगा। पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन ने ललित यादव को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वे चार गेंदों पर एक रन बना सके। 

04:43 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: वार्नर का अर्धशतक, पंत आउट हुए

13वें ओवर में 148 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा। कप्तान ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच कराया। उन्होंने डेविड वार्नर के साथ 27 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले वार्नर ने 34 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने आईपीएल करियर की 51वीं फिफ्टी लगाई। वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। 13 ओवर के बाद दिल्ली ने दो विकेट गंवाकर 148 रन बना लिए हैं। फिलहाल वार्नर और ललित यादव क्रीज पर हैं।

04:31 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: अर्धशतक के करीब वार्नर

11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट गंवाकर 125 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत नौ गेंदों पर 17 रन और डेविड वार्नर 30 गेंदों पर 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ 29 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए।

04:21 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका

नौवें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा। ओपनर पृथ्वी शॉ 29 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। नौ ओवर के बाद दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत शून्य और डेविड वार्नर 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

04:17 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: पृथ्वी शॉ का 12वां अर्धशतक

आठ ओवर के बाद दिल्ली ने बिना कोई विकेट गंवाए 87 रन बना लिए हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह उनके आईपीएल करियर की 12वीं फिफ्टी रही। वहीं, यह पृथ्वी का यह लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले उन्होंने लखनऊ के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी। वार्नर 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

04:01 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: पावरप्ले में दिल्ली ने 60 प्लस रन बनाए

छह ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 68 रन बना लिए हैं। फिलहाल पृथ्वी शॉ 20 गेंदों पर 36 रन और डेविड वार्नर 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

03:50 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: दिल्ली का स्कोर 50 के पार

पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने दिल्ली को शानदार शुरुआत दी है। बिना किसी नुकसान के दिल्ली का स्कोर चार ओवर में 50 रन हो चुका है। शॉ 30 और वार्नर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोलकाता के गेंदबाज इस जोड़ी के सामने बेअसर साबित हुए हैं। उमेश यादव और पैट कमिंस काफी महंगे साबित हुए हैं। 

03:47 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: बिलिंग्स ने छोड़ा वार्नर का कैच

पैट कमिंस की गेंद पर सैम बिलिंग्स ने डेविड वार्नर का कैच छोड़ दिया। इस समय वो 14 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, गेंद विकेटकीपर से थोड़ी पहले ही गिर गई थी। वार्नर भी इस मैच में शानदार लय में दिख रहे हैं। 

03:43 PM, 10-Apr-2022

KKR vs DC Live: पृथ्वी के सिर पर लगी उमेश की गेंद

उमेश यादव की एक तेज गेंद पृथ्वी शॉ के सिर पर लगी। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उनकी शॉ की जांच की। इस दौरान थोड़ी देर के लिए खेल भी रुका। तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन हो चुका है। पृथ्वी शॉ 24 और डेविड वार्नर छह रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Source link