PM मोदी आज महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर: नागपुर में मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे, गोवा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की देंगे सौगात

PM मोदी आज महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर: नागपुर में मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे, गोवा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की देंगे सौगात

  • Hindi News
  • National
  • Will Inaugurate The First Phase Of Metro In Nagpur, Will Present International Airport In Goa

नागपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
PM मोदी आज महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर: नागपुर में मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे, गोवा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर रहेंगे। वे महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। PM मोदी नागपुर में मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे, साथ ही दूसरे फेज की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और एम्स नागपुर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद PM मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

नागपुर में 520 किमी लंबे समृद्धि महामार्ग का भी उद्घाटन करेंगे
मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे का पहला चरण पूरा हो गया है। 6 लेन के एक्सप्रेसवे को ‘समृद्धि महामार्ग’ नाम दिया गया है। PM मोदी नागपुर और शिर्डी को जोड़ने वाले 520 किमी लंबे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सप्रेस-वे उत्तरी महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के 10 जिलों से गुजरेगा। 14 जिलों को कनेक्ट करेगा।

दूसरा चरण पूरा होने पर लंबाई 701 किमी होगी। लागत 55 हजार करोड़ रुपए है। इससे 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी। यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, अजंता एलोरा गुफाओं, शिरडी, वेरुल, लोनार पर्यटन स्थलों से जुड़ेगा। यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है। देशभर में बेहतर कनेक्टिविटी और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

समृद्धि महामार्ग योजना के तहत नागपुर से मुंबई तक सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे बनाने का लक्ष्य है।

समृद्धि महामार्ग योजना के तहत नागपुर से मुंबई तक सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे बनाने का लक्ष्य है।

नागपुर में दो मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नागपुर में खपरी मेट्रो स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनों- खपरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) को हरी झंडी दिखाएंगे। नागपुर मेट्रो का पहला चरण 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा PM मोदी करीब 6700 करोड़ रुपए की लागत से बने नागपुर मेट्रो फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे।

नागपुर के बाद गोवा जाएंगे PM मोदी
महाराष्ट्र के बाद PM मोदी गोवा में 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बने मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी ने इस एयरपोर्ट की आधारशिला 2016 में रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है। पहले फेज में एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है। जबकि परियोजना के पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना 1 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।

मोपा एयरपोर्ट की कुछ फोटोज आप नीचे देख सकते हैं…

मोपा एयरपोर्ट में नाइट पार्किंग करने की सुविधा मिलेगी, जो डाबोलिम हवाईअड्डे पर उपलब्ध नहीं है।

मोपा एयरपोर्ट में नाइट पार्किंग करने की सुविधा मिलेगी, जो डाबोलिम हवाईअड्डे पर उपलब्ध नहीं है।

मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा।

मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा।

मोपा हवाईअड्डे में 25,000 मीट्रिक टन की हैंडलिंग क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी।

मोपा हवाईअड्डे में 25,000 मीट्रिक टन की हैंडलिंग क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी।

इस एयरपोर्ट को करीब 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।/s

इस एयरपोर्ट को करीब 2,870 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यहां यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।/s

3D मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, स्टेबिलरोड, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कंपैटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ बेहतरीन टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है।

3D मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, स्टेबिलरोड, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, 5जी कंपैटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ बेहतरीन टेक्नोलॉजी को अपनाया गया है।

इस एयरपोर्ट को बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के थीम पर तैयार किया गया है।

इस एयरपोर्ट को बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के थीम पर तैयार किया गया है।

मोदी सरकार में दोगुनी हुई एयरपोर्ट्स की संख्या
देश में PM नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से यानी साल 2014 से देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 से दोगुनी होकर लगभग 140 या इससे ज्यादा हुई है। सरकार का टारगेट है कि अगले 5 सालों में देश में एयरपोर्ट की संख्या 220 से ज्यादा कर दी जाए ताकि न सिर्फ देश बल्कि विदेशों के साथ भी कनेक्टविटी मजबूत हो सके।

ये खबर भी पढ़ें…

PM ने अरुणाचल में किया एयरपोर्ट का उद्घाटन

यह अरुणाचल प्रदेश का तीसरा ऑपरेशनल एयरपोर्ट है। इसके बाद अब नॉर्थ ईस्ट में कुल हवाई अड्डों की संख्या 16 हो गई।

यह अरुणाचल प्रदेश का तीसरा ऑपरेशनल एयरपोर्ट है। इसके बाद अब नॉर्थ ईस्ट में कुल हवाई अड्डों की संख्या 16 हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश में पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसका नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट है। इटानगर में बना ये एयरपोर्ट 640 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा उन्होंने ईटानगर में 600 मेगावाट का कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

PM बेंगलुरु में इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया

पिछले महीने PM मोदी बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टर्मिनल लगभग 5,000 करोड़ रुपए की लागत से बना है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link