RCB vs KKR Live Score: विराट सेना मुश्किल में, रसेल ने एक ओवर में दिए दो झटके, डिविलियर्स भी लौटे पवेलियन

08:24 PM, 20-Sep-2021

रसेल का गेम चेंजिंग ओवर

आंद्रे रसेल ने आरसीबी की टीम को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने अपने कोटे के दूसरे ओवर में आरसीबी को दो बड़े झटके दिए। ओवर की चौथी गेंद पर रसेल ने एबी डिविलियर्स को बोल्ड कर दिया। एबी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रसेल का एक बेहतरीन ओवर, उन्होंने इसमें सिर्फ एक रन दिए और दो विकेट झटके। 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 52/4, ग्लेन मैक्सवेल (6*), सचिन बेबी (0*)

08:19 PM, 20-Sep-2021

रसेल ने किया भरत का शिकार

आरसीबी की  तरफ से डेब्यू करने उतरे केएस भरत 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रसेल ने गिल के हाथों कैच कराया।  

08:05 PM, 20-Sep-2021

पडीक्कल आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत निराशाजनक हुई है। टीम ने छठे ही ओवर में अपनी सलामी जोड़ी का विकेट गंवा दिया है। इस बार देवदत्त पडीक्कल को फर्ग्युसन ने 22 रन के स्कोर पर कार्तिक के हाथों कैच कराया। छह ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 41/2, केएस भरत (11*), ग्लेन मैक्सवेल (0*)

 

07:55 PM, 20-Sep-2021

पांचवें ओवर में गेंदबाजी में चौथा बदलाव

केकेआर ने अपने पांचवें ही ओवर में चौथा बदलाव किया है। वरुण, प्रसिद्ध और फर्ग्युसन के बाद अब स्पिनर सुनील नरेन को गेंदबाजी पर लगाया गया है। उम्मीद के मुताबिक नरेन ने किफायती ओवर के साथ शुरुआत की है। उन्होंने सात रन दिए। पांच ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 35/1, केएस भरत (10*), देवदत्त पडीक्कल (17*)

07:42 PM, 20-Sep-2021

विराट कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन

आरसीबी की टीम को दूसरे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान विराट कोहली पांच रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हुए। कृष्णा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर कोहली को एलबीडब्लू आउट किया। दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 12/1, केएस भरत (2*), देवदत्त पडीक्कल (4*)

07:36 PM, 20-Sep-2021

वरुण की अच्छी शुरुआत 

वरुण चक्रवर्ती ने नई गेंद से एक अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने अपने और टीम के पहले ओवर में महज चार रन दिए। एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 4/0, विराट कोहली (1*), देवदत्त पडीक्कल (3*) 

07:33 PM, 20-Sep-2021

मैच शुरू

आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल पारी की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं केकेआर ने अपने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से गेंदबाजी शुरू कराई है।

07:24 PM, 20-Sep-2021

कोहली ने हासिल की ‘विराट’ उपलब्धि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान बना दिया है। वह अब आईपीएल में किसी एक टीम से 200 मैच खेलने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी भी बने हैं।

 

07:11 PM, 20-Sep-2021

प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, श्रीकर भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), सचिन बेबी, काइल जेमीसन, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइटराइडर्स : 

वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नरेन, लॉकी फ़र्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

 

 

07:03 PM, 20-Sep-2021

आरसीबी में दो तो केकेआर में एक बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आज के मुकाबले में केएस भरत और वनिंदू हसरंगा को प्लेइंग XI में शामिल किया है। वहीं वेंकटेश अय्यर कोलकाता की तरफ से डेब्यू करेंगे। 

07:01 PM, 20-Sep-2021

टॉस रिपोर्ट

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, इसका मतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम गेंदबाजी करेगी।

 

06:52 PM, 20-Sep-2021

पिच रिपोर्ट

दूसरे चरण का पहला मुकाबला जहां दुबई में खेला गया था वहीं आज दूसरा मुकाबला अबू धाबी में खेला जा रहा है। ऐसे में यहां की पिच में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मैथ्यू हेडन ने बताया कि पिच पर काफी घास है। ऐसे में यहां अच्छी उछाल मिलने की उम्मीद है, बीच के ओवरों में स्पिनर काम आ सकते हैं। ग्राउंड के एक तरफ से भी तेज हवा चल रही है।

06:32 PM, 20-Sep-2021

कोहली का 200वां आईपीएल मुकाबला 

विराट कोहली आज अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेलने उतरेंगे। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में जब वह केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तब वह खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। वह एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। लेकिन इन सबसे अलग वह किसी एक फ्रैंचाइजी की तरफ से 200 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी होंगे।

 

 

06:27 PM, 20-Sep-2021

दोनों टीमों की स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स:

इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउथी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदु हसरंगा, आकाश दीप, जॉर्ज गार्टन

06:22 PM, 20-Sep-2021

दोनों टीमों में रिप्लेसमेंट

आरसीबी की टीम ने इस चरण के लिए अपने स्क्वॉड में चार बदलाव किए हैं, जिनमें वनिंदु हसरंगा, टिम डेविड, दुष्मंता चमीरा और ज्यॉर्ज गार्टन अपना पहला आईपीएल खेलेंगे। इन्हें एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, फिन ऐलेन और केन रिचर्ड्सन की जगह बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है। वहीं केकेआर में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और पैट कमिंस की जगह कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी दिखेंगे।

Source link