RR vs KKR Live: राजस्थान को लगा दूसरा झटका, आरोन फिंच 28 गेंद में 58 रन बनाकर आउट, श्रेयस-राणा क्रीज पर

RR vs KKR Live: राजस्थान को लगा दूसरा झटका, आरोन फिंच 28 गेंद में 58 रन बनाकर आउट, श्रेयस-राणा क्रीज पर

10:33 PM, 18-Apr-2022

फिंच 58 रन बनाकर आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने कोलकाता को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने फिंच को करुण नायर के हाथों कैच कराया। फिंच 28 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 107/2, श्रेयस अय्यर (41*), नीतिश राणा (0*)

10:31 PM, 18-Apr-2022

फिंच-श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी

आरोन फिंच और श्रेयस अय्यर ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी की। 

10:26 PM, 18-Apr-2022

फिंच का 25 गेंदों में अर्धशतक

आरोन फिंच ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने चौके के साथ महज 25 गेंदों में सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। 

 

10:22 PM, 18-Apr-2022

मकॉय के दूसरे ओवर में आए 19 रन

ओबेड मकॉय अपने दूसरे ओवर बेहद महंगे रहे। उनके इस ओवर में फिंच ने एक छक्का और एक चौका लगाया और कुल 19 रन बटोरे। आठ ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 93/1, श्रेयस अय्यर (39*), आरोन फिंच (49*)

10:13 PM, 18-Apr-2022

चहल के पहले ओवर में आए 17 रन

युजवेंद्र चहल का पहला ओवर काफी महंगा रहा। उनके इस ओवर में तीन चौके लगाए और कुल 17 रन बटोरे। सात ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 74/1, श्रेयस अय्यर (35*), आरोन फिंच (36*)

10:08 PM, 18-Apr-2022

राजस्थान के 50 रन पूरे

राजस्थान ने पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। कोलकाता ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए। छह ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 57/1, श्रेयस अय्यर (33*), आरोन फिंच (23*)

 

10:01 PM, 18-Apr-2022

मकॉय का किफायती ओवर

अपना पहला मैच खेल रहे ओबेड मकॉय ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले ओवर में महज चार रन दिए। चार ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 31/1, श्रेयस अय्यर (21*), आरोन फिंच (10*)

09:50 PM, 18-Apr-2022

प्रसिद्ध की महंगी शुरुआत

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए पहला ओवर महंगा साबित हुआ। श्रेयस अय्यर ने उनके ओवर में लगातार दो चौके लगाए और कुल 10 रन बटोर। दो ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 19/1, श्रेयस अय्यर (18*), आरोन फिंच (1*)

09:44 PM, 18-Apr-2022

सुनील नरेन रन आउट

कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पारी की पहली ही गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में सुनील नरेन रन आउट हुए। उन्हें आज के मैच में ओपनिंग के लिए भेजा गया था लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नरेन हेटमायर की सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। 

 

09:28 PM, 18-Apr-2022

राजस्थान ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, कोलकाता को दिया 218 रन का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य रखा है। राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर के शतक की मदद से पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए। यह इस सीजन का किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सबसे अधिक रन बनाए और 61 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट लिए। 

 

09:23 PM, 18-Apr-2022

करुण नायर तीन रन बनाकर आउट

सीजन का पहला मैच खेल रहे करुण नायर सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्हें मावी ने तीन के स्कोर पर कमिंस के हाथों कैच कराया। 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 199/5, रविचंद्रन अश्विन (1*), शिमरोन हेटमायर (10*)

09:14 PM, 18-Apr-2022

कमिंस-मावी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, पराग आउट

राजस्थान ने रियान पराग के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। सुनील नरेन की गेंद पर पैट कमिंस और शिवम मावी ने बाउंड्री के पास अद्भुत कैच पकड़ा। पराग तीन गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए। 18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 194/4, करुण नायर (2*), शिमरोन हेटमायर (7*)

 

09:07 PM, 18-Apr-2022

जोस बटर 103 रन बनाकर आउट

पैट कमिंस अपने आखिरी ओवर में भी महंगे रहे लेकिन इसमें उन्होंने जोस बटलर का बड़ा विकेट अपने नाम किया। कमिंस ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर बटलर को चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया। बटलर ने आउट होने से पहले 61 गेंदों में 103 रन बनाए। 17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 189/3, रियान पराग (5*), शिमरोन हेटमायर (6*)

09:05 PM, 18-Apr-2022

बटलर का तीसरा शतक

जोस बटलर ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने छक्के के साथ 59 गेंदों में अपनी सेंचूरी लगाई। यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा शतक है। उन्होेंने अपनी पारी के दौरान नौ चौके और पांच छक्के लगाए। 

 

08:55 PM, 18-Apr-2022

सैमसन 38 रन बनाकर आउट

आंद्रे रसेल ने अपने पहले ओवर में कोलकाता को बड़ी सफलता दिला दी है। रसेल ने ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन को शिवम मावी के हाथों कैच कराया। सैमसन 19 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। 

 

Source link