VSHORADS मिसाइल का परीक्षण सफल: ओडिशा में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का टेस्ट, कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को करेगी बेअसर

VSHORADS मिसाइल का परीक्षण सफल: ओडिशा में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का टेस्ट, कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को करेगी बेअसर

चांदीपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेना के लिए रिसर्च करने वाली संस्था डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेश (DRDO) ने गुरुवार को पोर्टेबल लॉन्चर से वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल (VSHORADS) का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर रेंज में स्थित इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज (ITR) में मिसाइल के दो टेस्ट किए गए।

VSHORADS एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD) है। इसे DRDO के रिसर्च सेंटर इमरत (RCI), हैदराबाद ने अन्य DRDO प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया है।

VSHORADS में कई नई तकनीक शामिल
VSHORADS में कई नई तकनीकों को शामिल किया गया है। इसमें मिनिएचुराइज्ड रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट के दौरान मिसाइल ने अपने टारगेट को एक्यूरेसी से पूरा किया। DRDO के मुताबिक, यह मिसाइल कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए बनाई गई है। इस मिसाइल और लॉन्चर को ऐसे डिजाइन किया गया है, ताकि इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे। वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइलें किसी भी बड़े शहर या स्ट्रेटजिकली इंपोर्टेंट लोकेशन की सेफ्टी के लिए जरूरी हैं। भारतीय सेना का मौजूदा स्टॉक, जैसे एयर डिफेंस गन्स L-70 और ZU-23, चार दशक से ज्यादा पुराने हैं।

19 दिन पहले QRSAM मिसाइल का परीक्षण सफल

ओडिशा तट के पास क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का छठा सफल परीक्षण किया। इस दौरान मिसाइल ने सटीक निशाना लगाया और टारगेट को तय समय में तबाह कर दिया। यह मिसाइल 3 से 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाली दुश्मन की मिसाइलों को नष्ट कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link