सीबीएसई रिजल्ट: 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द आ सकते हैं, चेक करने के लिए ये 4 स्टेप्स फॉलो करें

सीबीएसई रिजल्ट: 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द आ सकते हैं, चेक करने के लिए ये 4 स्टेप्स फॉलो करें

  • Hindi News
  • National
  • CBSE 10th 12th Class Result Topper List Updates | Delhi, Bhopal, Patna, Jaipur

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

CBSE 10वीं 12वीं परीक्षा के टर्म 2 का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने CBSE की परीक्षा दी थी। कोरोना की वजह से इस बार परीक्षाएं दो भागों टर्म-1 और टर्म 2 में ली गई थी। छात्र अपने CBSE परिणाम 2022 को SMS, कॉल, IVRS या डिजिलॉकर के जरिए भी देख सकते हैं।

इन वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, digilocker.gov.in या results.gov.in का उपयोग कर सकते हैं। कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड और एक्सेस करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर का उपयोग करना होगा।

सीबीएसई रिजल्ट 2022 कक्षा 10, 12 के रिजल्ट डायरेक्ट लिंक digilocker.gov.in और DigiLocker ऐप के होमपेज पर प्रदर्शित किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स उमंग ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट में एकेडमिक ईयर के दौरान मिले नंबरों की डिटेल, इंटरनल असेसमेंट के नंबर, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल एग्जाम और प्री-बोर्ड एग्जाम के रूप में होगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज की सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी।
  • अपनी क्लास का सिलेक्शन करें और लॉग इन डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
  • सीबीएसई रिजल्ट देखें और इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

नए शैक्षणिक सेशन की परीक्षा की तैयारी की शुरुआत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षिक सत्र 2022-23 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से विद्यार्थियों की सूची तैयार कराई जा रही है। बोर्ड के आदेश के मुताबिक, उन्हीं विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा, जिनकी सूची ऑनलाइन भरी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link