अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2022: छात्र-छात्राओं के सपनों को मिलेगी उड़ान, उत्साह के साथ दिया इम्तिहान

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2022: छात्र-छात्राओं के सपनों को मिलेगी उड़ान, उत्साह के साथ दिया इम्तिहान

छात्रवृत्ति परीक्षा देते विद्यार्थी

छात्रवृत्ति परीक्षा देते विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन की अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के पहले चरण की परीक्षा रविवार को सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 926 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 342 विद्यार्थी शामिल हुए। दूरदराज से आए छात्र-छात्राएं सुबह सात बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए। तय समय 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई, जो साढ़े 12 बजे तक चली।  छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। 

विद्यार्थियों का बढ़ा आत्मविश्वास

आगरा की छात्रा सुरभि बघेल ने कहा कि पेपर बहुत अच्छा हुआ। इस परीक्षा से बहुत कुछ सीखने को मिली। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद मिलेगी। खंदौली की छात्रा तनुष्का सारस्वत ने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनना है। इसके लिए वह अभी से तैयारियों में जुटी है। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा उनके लिए मददगार साबित होगी। 

छात्र दीपक कुमार ने कहा कि वह दूसरी बार परीक्षा में शामिल हुए हैं। इससे एग्जाम का पैटर्न पता चला है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। छात्र करन सिंह ने पहली बार परीक्षा दी। करन ने कहा कि परीक्षा देकर बहुत अच्छा लगा। बहुत कुछ सीखने को मिला। छात्र सोहेल खान सिद्दीकी ने कहा कि इस परीक्षा से उनकी नॉलेज बढ़ी है। पूरी लगन से उन्होंने परीक्षा दी। 

फिरोजाबाद-एटा में भी हुई परीक्षा 

फिरोजाबाद में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 का आयोजन श्री गौरीशंकर इंटर कॉलेज में किया गया। यहां कुल 225 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। इनमें से 147 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं एटा के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकंड्री इंटर कॉलेज में परीक्षा संपन्न हुई। यहां 98 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। कुछ 199 ने पंजीकरण कराया था। विद्यार्थियों ने कहा कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा से उनके सपनों को उड़ान मिलेगी। 

विस्तार

आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन की अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के पहले चरण की परीक्षा रविवार को सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए 926 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 342 विद्यार्थी शामिल हुए। दूरदराज से आए छात्र-छात्राएं सुबह सात बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए। तय समय 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई, जो साढ़े 12 बजे तक चली।  छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। 

विद्यार्थियों का बढ़ा आत्मविश्वास

आगरा की छात्रा सुरभि बघेल ने कहा कि पेपर बहुत अच्छा हुआ। इस परीक्षा से बहुत कुछ सीखने को मिली। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद मिलेगी। खंदौली की छात्रा तनुष्का सारस्वत ने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनना है। इसके लिए वह अभी से तैयारियों में जुटी है। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा उनके लिए मददगार साबित होगी। 

छात्र दीपक कुमार ने कहा कि वह दूसरी बार परीक्षा में शामिल हुए हैं। इससे एग्जाम का पैटर्न पता चला है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। छात्र करन सिंह ने पहली बार परीक्षा दी। करन ने कहा कि परीक्षा देकर बहुत अच्छा लगा। बहुत कुछ सीखने को मिला। छात्र सोहेल खान सिद्दीकी ने कहा कि इस परीक्षा से उनकी नॉलेज बढ़ी है। पूरी लगन से उन्होंने परीक्षा दी। 

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘536475799826686’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);

Source link