कंधे तक पानी के बीच शव ले जाते लोग, VIDEO: कर्नाटक में कब्रिस्तान तक सड़क न होने से भरा पानी

कंधे तक पानी के बीच शव ले जाते लोग, VIDEO: कर्नाटक में कब्रिस्तान तक सड़क न होने से भरा पानी

  • Hindi News
  • National
  • People Risking Their Lives To Bring Dead Bodies To Cemeteries Amid Rain And Floods In Karnataka

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के शिवमोगा में प्रशासन की लापरवाही में बानगी देखने को मिली है। सड़क न होने की वजह से लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए सीने तक पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है। मामला जिले के कोडलू गांव का है। गांव में कब्रिस्तान तक जाने के लिए सड़क नहीं है। ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं। हाल ही में गांव के 80 वर्षीय थमाया गौड़ा का निधन हो गया था। इसके बाद ग्रामीण और परिवार के लोग उनके लोग पानी में घुसकर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि हर बार बारिश में कब्रिस्तान की ओर जाने वाली यह सड़क पानी में डूब जाती है। कई बार प्रशासन और सरकार को इसकी जानकारी दी, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। खास बात यह है कि यह गांव गृह मंत्री अरगा जनेंद्र के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

खबरें और भी हैं…

Source link