कीव में गोलीबारी के दौरान जख्मी हुआ था ये भारतीय, अब सकुशल होगी वतन वापसी

कीव में गोलीबारी के दौरान जख्मी हुआ था ये भारतीय, अब सकुशल होगी वतन वापसी

नई दिल्ली: यूक्रेन में चल रहे युद्ध में कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं. इस बीच कीव में कुछ दिन पहले हरजोत सिंह नाम के जिस छात्र को गोली लगी थी, वह सोमवार को दिल्ली लौट रहा है. नागर विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने यह जानकारी दी.

एक छात्र की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि 1 मार्च को कर्नाटक के एक छात्र नवीन की यूक्रेन के शहर खारकीव में गोलाबारी में मौत हो गई थी.

हरजोत सोमवार को पहुंचेगा भारत

मंत्री ने रविवार को ट्विटर पर कहा, ‘हरजोत सिंह को कीव में युद्ध के दौरान गोली लगी थी. उसका पासपोर्ट भी खो गया था. हरजोत सोमवार को भारत पहुंच रहा है.’

यह भी पढ़ें: MCD चुनाव में उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले, अब EC ने इतनी बढ़ाई खर्च की सीमा

‘घर के खाने से होगा सेहत में सुधार’

मंत्री ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि घर के भोजन और देखभाल से उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा.’

सोमवार को भारत आएंगे इतने भारतीय

बता दें कि छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मंत्री (वी के सिंह) अभी पोलैंड में हैं. नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 1,500 से अधिक भारतीयों को लेकर 8 उड़ानें सोमवार को भारत पहुंचेगी.

LIVE TV

Source link