गुजरात के रहने वाले थे US-कनाडा सीमा पर जान गंवाने वाले 4 लोग, भीषण ठंड में जम कर हुई मौत

नई दिल्ली: कनाडा (Canada) में अमेरिकी सीमा के नजदीक बर्फ के नीचे चार शवों की बरामदगी के बाद भारत के गुजरात स्थित एक गांव में मातम मच गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक गांधीनगर (Gandhinagar) में कलोल तहसील के डिंगुचानो गांव का एक पटेल परिवार कनाडा में लापता हो गया था. यह फैमिली 10 दिन पहले कनाडा जाने के लिए निकली थी जिसका बीते 4 दिनों से परिवार के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.  

तस्वीरों से हुई पुष्टि

जब इस परिवार के लोगों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया तो संबंधित इनपुट मिलने के बाद इस परिवार की तलाश शुरू हुई. गांव वालों ने इससे संबंधित जानकारी विस्तार से साझा की तब जाकर इस मामले की पड़ताल तेज हुई.

विदेश में हादसा

आप को बता दें कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर माइनस 35 डिग्री बर्फ के नीचे चार शव मिले थे. मौके से मिले सामान और दस्तावेजों की पड़ताल हुई इसके बाद सभी मृतकों का तालुक एक गुजराती परिवार से होने का खुलासा हुआ. 

Source link