गुजरात चुनाव प्रचार में कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी: हरियाणा के पूर्व CM हुड्‌डा का नाम, स्टीयरिंग कमेटी मेंबर सुरजेवाला, शैलजा का नाम नहीं

गुजरात चुनाव प्रचार में कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी: हरियाणा के पूर्व CM हुड्‌डा का नाम, स्टीयरिंग कमेटी मेंबर सुरजेवाला, शैलजा का नाम नहीं

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Gujrat Election Congress Star Campaigners List Out; Surjewala And Selja Name Out, CM Bhupinder Singh Hooda’s Name From Haryana In The List

चंडीगढ़30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लिस्ट में 40 नेताओं के नामों में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम भी है। - Dainik Bhaskar

लिस्ट में 40 नेताओं के नामों में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम भी है।

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 40 नेताओं के नामों में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम भी है। हैरानी इस बात की है कि इस लिस्ट में मलिकार्जुन खड़गे की बनाई स्टीयरिंग कमेटी के मेंबर राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा का नाम नहीं है। दोनों के नाम नहीं होने के कारण पार्टी में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि हुड्‌डा एक बार फिर विपक्षियों पर भारी दिखाई दे रहे हैं।

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

गुजरात चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट।

वीरेंद्र राठौर का भी नाम

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) में सचिव और हरियाणा के कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह राठौर का भी नाम लिस्ट में है। राठौर अभी गुजरात सूबे के सह प्रभारी का दायित्व देख रहे हैं। राठौर करनाल जिले के रहने वाले हैं। यहां से वह विधानसभा चुनाव भी लड़ते रहे हैं, लेकिन दो चुनावों से उन्हे जीत नहीं मिल पाई है।

स्टीयरिंग कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है।

स्टीयरिंग कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है।

स्टीयरिंग कमेटी में लग चुका झटका

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे झटका दे चुके हैं। इस कमेटी को पार्टी की CWC कमेटी को भंग कर बनाया गया है। इस कमेटी में हरियाणा से राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा को मेंबर बनाया गया है। हालांकि इस पर हुड्‌डा सफाई दे चुके हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाभी कमेटी में नहीं है।

पार्टी में चरम पर चल रही गुटबाजी

आदमपुर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर चल रही है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बीच तीखे आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। हालांकि इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने नाराजगी जताई और दोनों नेताओं को सार्वजनिक मंच पर बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी है।

खबरें और भी हैं…

Source link