जेल में VIP ट्रीटमेंट पर एक्शन: CM मान बोले- पंजाब की जेलों में नहीं होंगे आरामदेह कमरे; मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी

जेल में VIP ट्रीटमेंट पर एक्शन: CM मान बोले- पंजाब की जेलों में नहीं होंगे आरामदेह कमरे; मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी

चंडीगढ़एक घंटा पहले

पंजाब की जेलों में अब क्रिमिनल्स को VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। इसके लिए जेल के आरामदेह कमरे खत्म किए जा रहे हैं। उन्हें कैदियों की बैरक से बदलकर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक बनाया जा रहा है। जहां जेल के अफसर और कर्मचारी काम करेंगे। यह ऐलान पंजाब के CM भगवंत मान ने किया।

उन्होंने कहा कि जेल सजा काटने के लिए है, शानदार कमरों में आराम के लिए नहीं। वहां बैडमिंटन खेलने और टीवी देखने के लिए नहीं है। इसलिए जेलों से यह सुविधाएं खत्म की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जेलों में अब मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी।

50 दिन में 710 मोबाइल मिले

CM मान ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने जेलों में सर्च ड्राइव चलाई। जिसमें 710 मोबाइल बबरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इनके जरिए ही गैंगस्टर और क्रिमिनल जेल में बैठकर बाहर अपना नेटवर्क चला रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। जिनकी जांच भी की जा रही है।

जिसने मोबाइल अंदर पहुंचाया और जिसके नाम पर, सब पर एक्शन होगा

सीएम मान ने कहा कि हमने जेल से मोबाइल फोन ही नहीं पकड़े बल्कि जिसके नाम पर वह मोबाइल था और जिसने अंदर पहुंचाया, उसकी भी जांच कर रहे हैं। इसके लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी गई है। अगर कोई अफसर इस जांच में रूकावट बनेगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए जेल आराम घर नहीं बल्कि सुधार घर बनेगी।

Source link