तालिबान का खौफ: बाइडन, जॉनसन अफगान हालात पर जी-7 नेताओं की बैठक बुलाएंगे

एजेंसी, वॉशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 19 Aug 2021 06:16 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अफगानिस्तान में तेजी से बदलते घटनाक्रमों पर अगले सप्ताह जी-7 देशों की डिजिटल बैठक करने पर राजी हो गए हैं।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान को लेकर फोन पर बात की। दोनों ने अपने देश व सहयोगी देशों के नागरिकों को निकालने के लिए काम कर रहे अपने सैन्य-असैन्य कर्मियों की तारीफ भी की।

व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की नीति पर सहयोगियों और लोकतांत्रिक साझेदारों के बीच करीबी समन्वय जारी रखने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।

इसमें वे तरीके भी शामिल हैं जिससे वैश्विक समुदाय शरणार्थियों तथा अन्य अफगान नागरिकों को मानवीय सहायता और सहयोग मुहैया करा सकता है। इसमें कहा गया, ‘वे अफगानिस्तान की स्थिति पर एक साझा रणनीति और रुख पर चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते जी-7 नेताओं की डिजिटल बैठक कराने पर राजी हो गए।’

विस्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अफगानिस्तान में तेजी से बदलते घटनाक्रमों पर अगले सप्ताह जी-7 देशों की डिजिटल बैठक करने पर राजी हो गए हैं।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान को लेकर फोन पर बात की। दोनों ने अपने देश व सहयोगी देशों के नागरिकों को निकालने के लिए काम कर रहे अपने सैन्य-असैन्य कर्मियों की तारीफ भी की।

व्हाइट हाउस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की नीति पर सहयोगियों और लोकतांत्रिक साझेदारों के बीच करीबी समन्वय जारी रखने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।

इसमें वे तरीके भी शामिल हैं जिससे वैश्विक समुदाय शरणार्थियों तथा अन्य अफगान नागरिकों को मानवीय सहायता और सहयोग मुहैया करा सकता है। इसमें कहा गया, ‘वे अफगानिस्तान की स्थिति पर एक साझा रणनीति और रुख पर चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते जी-7 नेताओं की डिजिटल बैठक कराने पर राजी हो गए।’

Source link