नए थल सेना भवन का वीडियो आया सामने: 2025 तक बन जाएगा; बिल्डिंग की टॉप की डिजाइन इंडियन आर्मी के लोगो की तरह होगी

नए थल सेना भवन का वीडियो आया सामने: 2025 तक बन जाएगा; बिल्डिंग की टॉप की डिजाइन इंडियन आर्मी के लोगो की तरह होगी

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सेना ने 26 अप्रैल को ट्विटर पर हेडक्वार्टर की डिजाइन का वीडियो शेयर किया। - Dainik Bhaskar

सेना ने 26 अप्रैल को ट्विटर पर हेडक्वार्टर की डिजाइन का वीडियो शेयर किया।

इंडियन आर्मी का नया ऑफिस 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे थल सेना भवन नाम दिया गया है, जो दिल्ली छावनी में मानेकशॉ केंद्र के सामने होगा। नए हेडक्वार्टर की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें बताया गया है कि भवन की डिजाइन कैसी होगी?

सेना ने 26 अप्रैल को ट्विटर पर हेडक्वार्टर की डिजाइन का पूरा वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 2025 तक सेना को नया मुख्यालय मिल जाएगा। यह अत्याधुनिक, भूकंप प्रतिरोधी और हरा-भरा होगा। साथ ही सेना ने बताया कि बिल्डिंग की टॉप की डिजाइन इंडियन आर्मी के लोगो की तरह होगी।

यह नए थल सेना भवन की डिजाइन है। यह भवन प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा की तरह होगा।

यह नए थल सेना भवन की डिजाइन है। यह भवन प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा की तरह होगा।

जनवरी 2023 में शुरू हुआ काम, 27 महीनों में पूरा हो जाएगा
थल सेना भवन का काम जनवरी 2023 में शुरू हो गया था, जो 27 महीनों में पूरा किया जाएगा। इसे 832 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसे 40 एकड़ में बनाया जा रहा है। यह भवन प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा की तरह होगा। इसी भवन के भीतर सेना के कई अलग-अलग ऑफिस होंगे, जो फिलहाल दिल्ली के कई हिस्सों में फैले हुए हैं।

यह सात मंजिल बिल्डिंग होगी। इसमें फैसिलिटी जोन, एक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉम्प्लेक्स, सिंगल मेन लिविंग हॉउस, वाहन पार्किंग, इंजीनियरिंग सर्विस फील्ड और कॉमन लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं होंगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 2020 में नए थल सेना भवन का शिलान्यास किया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 2020 में नए थल सेना भवन का शिलान्यास किया था।

दैनिक भास्कर की ये खास खबरें भी पढ़ें…

1. सेंट्रल विस्टा के नए रूप का उद्घाटन, ‘कर्तव्य पथ’ पर पिकनिक की मनाही

राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट को राष्ट्रपति भवन से जोड़ती एक फेमस सड़क है। जो रिपब्लिक डे परेड से लेकर लोगों के पिकनिक तक की गवाह बनती रही है। जनवरी 2021 में इस सड़क और आस-पास के एरिया का सेंट्रल विस्ट प्रोजेक्ट के तहत रीडेवलपमेंट शुरू हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

2. PM मोदी नए संसद भवन पहुंचे, दोनों सदनों में फैसिलिटी का जायजा लिया

देश का नए संसद भवन के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम नए संसद का दौरा करने पहुंचे। वहां उन्होंने एक घंटे से ज्यादा का समय बिताया और भवन का निरीक्षण किया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link