नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, VIDEO: कार में 3 तीन लोग सवार थे; परिवार ने कूदकर बचाई जान; दो महिलाएं घायल

नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, VIDEO: कार में 3 तीन लोग सवार थे; परिवार ने कूदकर बचाई जान; दो महिलाएं घायल

  • Hindi News
  • National
  • A Moving Car Became A Ball Of Fire In Noida Sector 15 A; Noida Sector 15; Fire On XUV 500 Car; Two Women Injured

नोएडा5 मिनट पहले

दिल्ली से सटे नोएडा में चलती कार में आग लग गई। मामला सेक्टर 15A के फेज-1 के थाना क्षेत्र का है, जहां एक XUV-500 में अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद उसमें पहले ब्लास्ट हुआ फिर देखते-देखते कार आग के गोले में बदल गई। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। तीनों कूदकर अपनी जान बचाई।

हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं हैं, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चला रहे वंशज गोयल पहले ही बाहर निकल गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

फ्लैट देखने नोएडा सेक्टर- 41 जा रहा था परिवार
दिल्ली में रहने वाले वंशज गोयल अपने परिवार के साथ फ्लैट देखने नोएडा के सेक्टर-41 जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-15A के पास पहुंचे, अचानक डेश बोर्ड से धुआं निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते, डेश बोर्ड में आग लग गई।

हादसे के बाद 4 KM तक लगा ट्रैफिक जाम
जिस वक्त ये हादसा हुआ, उसके बाद सड़क पर करीब 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। जिस समय कार जल रही थी, उस समय एक तरफ की लेन रोक दी गई, जिससे दूसरे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

दो दिन पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में लगी थी आग

आग लगने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और गाड़ी फटने के डर से वाहनों को दूर ही रोका गया।

आग लगने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और गाड़ी फटने के डर से वाहनों को दूर ही रोका गया।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही XUV कार में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद कार में सवार चार व्यक्ति उनसे खिड़की में से कूद कर अपनी जान बचाई वही गाड़ी धू-धू कर जल गई। एक्सप्रेस वे की दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। यमुना एक्सप्रेस पेपर माइलस्टोन 92.500 कार में अचानक से धुआं उठने लगा और धुआं उठने के बाद कान में भीषण आग लग गई, और कार में सवार चार व्यक्तियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Source link