पार्टी चुनाव मैदान में, प्रत्याशी जेल में! जानें सपा विधायक को क्यों किया गया अरेस्ट?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कैराना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) को एक विशेष अदालत ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले हसन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था. 

विधायक के खिलाफ लागू है गैंगस्टर कानून 

पुलिस ने हसन के खिलाफ सख्त गैंगस्टर कानून लागू किया था. विधायक को शामली जिले के कैराना में एक विशेष सांसद/विधायक अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश सुबोध सिंह ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें: देश में कब खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर? सामने आ गया जवाब

पिछले साल से चल रहा है केस

कैराना थाने के प्रभारी अनिल कापरवन ने बताया कि हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ पिछले साल मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि अधिकतर आरोपी जमानत पर रिहा हो गए थे लेकिन हसन अदालत में आत्मसमर्पण करने में विफल रहे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.

सपा से उम्मीदवार हैं हसन

बता दें कि सपा ने हसन को कैराना विधानसभा क्षेत्र से 2022 के चुनावों में मैदान में उतारा है.

LIVE TV

Source link