बढ़ी अमानतुल्लाह की मुश्किलें: दो डायरियों में करोड़ों का लेखा जोखा, अब लड्डन की गिरफ्तारी पर ही खुलेगा राज

बढ़ी अमानतुल्लाह की मुश्किलें: दो डायरियों में करोड़ों का लेखा जोखा, अब लड्डन की गिरफ्तारी पर ही खुलेगा राज

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एसीबी की पूछताछ के दौरान सोमवार दोपहर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सीने में दर्द की शिकायत की। फौरन उनको नजदीकी बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ईसीज समेत अन्य जांच पड़ताल हुई। जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य पाए जाने पर विधायक को वापस एसीबी के दफ्तर लाकर उनसे पूछताछ शुरू की गई। 

सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में अमानतुल्लाह की मुश्किलें बढ़ी ही हैं। सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार मामले में जांच के लिए सोमवार को एसीबी ने पांच लोगों जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा। इनमें दो लोग वक्फ बोर्ड के कर्मचारी हैं जबकि तीन लोग अमानतुल्लाह के करीबी और कारोबारी हैं। मंगलवार को इनको पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर इमाम उर्फ लड्डन लगातार फरार चल रहा है। एसीबी के अलावा जामिया नगर थाने की टीम उसकी तलाश कर रही है। उसके घर से मिली दो डायरियों को जांच में बेहद अहम माना जा रहा है।

मामले की जांच जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भी अमानतुल्लाह के करीबी हामिल अली खान को विधायक के सामने बिठाकर पूछताछ की गई। हामिद बार-बार यह ही बयान दे रहा है कि उसके पास से मिला कैश और हथियार उसे अमानतुल्लाह खान ने की दिए थे। वहीं विधायक इससे इनकार कर रहे हैं। एसीबी की टीम ने लड्डन के घर से मिली डायरियों के बारे में भी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की। इन दोनों डायरियों में करोड़ों की लेनदेन का जिक्र है। सूत्रों का कहना है कि हवाला के जरिये पैसे को दूसरे राज्यों में भेजा गया है। अमानतुल्लाह खान इन सबसे इनकार कर रहे हैं। 

सूत्रों का कहना है कि एसीबी की टीम विधायक से बिहार, उत्तराखंड, तेलंगाना, गुजरात और यूपी में भेजी गई रकम के बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना एसीबी की टीम अमानतुल्लाह खान को जांच के लिए दिल्ली से बाहर ले जाना चाहती है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों से अमानतुल्लाह खान के सामने बात की जा सकती है। 

बता दें कि वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले में घिरे अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया गया था। जामिया नगर स्थित इनके करीबियों और इनके घर पर छापेमारी की गई थी। वहां से कुल 24 लाख कैश दो हथियार, कारतूसा, 34 रजिस्टर, दो डायरियां, छह चेकबुक व अन्य सामान बरामद हुआ है। फिलहाल अमानतुल्लाह खान चार दिन की रिमांड पर हैं। बुधवार को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विस्तार

एसीबी की पूछताछ के दौरान सोमवार दोपहर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सीने में दर्द की शिकायत की। फौरन उनको नजदीकी बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ईसीज समेत अन्य जांच पड़ताल हुई। जांच में सभी रिपोर्ट सामान्य पाए जाने पर विधायक को वापस एसीबी के दफ्तर लाकर उनसे पूछताछ शुरू की गई। 

Source link