महंगे बैग पर ट्रोल हुईं महुआ ने कहा, फकीर हूं: 1.5 लाख के बैग की फोटो शेयर की, लिखा- झोला लेकर आई थी, झोला लेकर चल दूंगी

महंगे बैग पर ट्रोल हुईं महुआ ने कहा, फकीर हूं: 1.5 लाख के बैग की फोटो शेयर की, लिखा- झोला लेकर आई थी, झोला लेकर चल दूंगी

  • Hindi News
  • National
  • Mahua Moitra Louis Vuitton Bag Price | TMC MP Lok Sabha Video Goes Viral

नई दिल्ली6 घंटे पहले

सोमवार को संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान TMC सांसद काकोली घोष (बाएं) और महुआ मोइत्रा।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा सोमवार को संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान महंगे लुई विटॉ बैग के साथ दिखीं। उनकी साथी सांसद काकोली घोष महंगाई पर बोल रही थीं। तभी महुआ ने अपना 1.6 लाख का बैग टेबल के नीचे सरका दिया।

ये वीडियो सामने आने के बाद महुआ ट्रोल होने लगीं। महुआ ने इसके जवाब में बैग के साथ अपने फोटोज ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- झोलेवाला फकीर 2019 से संसद में है। झोला लेकर आए थे… झोला लेके चल पड़ेंगे…।

महुआ के ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज माना जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी ने 2016 में एक रैली के दौरान ऐसा ही बयान दिया था।

महुआ ने मंगलवार को महंगे बैग के साथ अपनी फोटोज ट्वीट की हैं।

महुआ ने मंगलवार को महंगे बैग के साथ अपनी फोटोज ट्वीट की हैं।

भाजपा नेता ने महुआ को बताया दोगलेपन का चेहरा
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महुआ का वीडियो शेयर किया। उन्होंने महुआ को फ्रांस की रानी मैरी एंटोनेट कहकर संबोधित किया। लिखा- मैरी एंटोनेट महुआ मोइत्रा महंगाई पर चर्चा के बीच अपना महंगा बैग छुपाते हुए। यह दोगलेपन का चेहरा है। जो पार्टी TMC (टू मच करप्शन) में भरोसा करती है, वह UPA के साथ गठबंधन रखकर भी महंगाई की बात करती है। UPA ने ही 10% से ज्यादा इंफ्लेशन दिया था।’

TMC नेता ने संसद में खाया था कच्चा बैंगन

लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा के दौरान कच्चा बैंगन खातीं TMC सांसद काकोली घोष।

लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा के दौरान कच्चा बैंगन खातीं TMC सांसद काकोली घोष।

संसद में सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद काकोली घोष ने कच्चा बैंगन खा लिया। काकोली रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ बोल रही थीं। बैंगन खाते हुए वे बोलीं- रसोई गैस की कीमतें बहुत ज्यादा हैं, ऐसे में हमें कच्ची सब्जी खानी पड़ेगी। एक महीने में चार बार गैस के दाम बढ़े हैं। क्या सरकार यही चाहती है? पूरी खबर यहां पढ़ें…

संसद में वित्त मंत्री का जवाब- UPA में 9 बार महंगाई डबल डिजिट में रही
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर सरकार की ओर से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि UPA के दौरान देश में महंगाई 9 बार डबल डिजिट में रही। 22 महीने रिटेल महंगाई 9% से ज्यादा रही, जबकि हम महंगाई को 7% से नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं। सीतारमण का पूरा जवाब पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Source link