सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, कहा- सच बोलने की चुका रहा कीमत

सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, कहा- सच बोलने की चुका रहा कीमत

ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला पूरी तरह से खाली कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, आज सार्वजनिक अवकाश होने के चलते वह बंगले की चाबियां लोकसभा सचिवालय को नहीं सौंप पाए। संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल को लोकसभा सचिवालय की तरफ से नोटिस भेजा गया था। इसके मुताबिक, बंगला खाली करने का आज आखिरी दिन था। सामान से भरे ट्रकों को आज बंगले से बाहर निकलते देखा गया। सरकारी आवास खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं सच्चाई बोलने की कीमत चुका रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इसे खाली कर रहा हूं। सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा। सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं।’

कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के इस कदम की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि लोकसभा सचिवालय के आदेश के तहत राहुल ने अपना घर खाली कर दिया। अदालत से उन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 30 दिन का समय मिला है। यह फैसले से जुड़े नियमों के प्रति सम्मान को दर्शाता है। मालूम हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को ‘मोदी सरनेम’ से संबंधित मामले में टिप्पणी को लेकर 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अगले ही दिन उन्हें लोकसभा की सांसदी भी गंवानी पड़ी।

अब कहां रहेंगे राहुल गांधी?

सूत्रों ने कहा कि अपना कार्यालय बदलने के बाद राहुल पहले से ही अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर रहना शुरू कर चुके हैं। सासंद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उनसे 22 अप्रैल तक परिसर खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल ने 14 अप्रैल को अपने कार्यालय और कुछ निजी सामान को बंगले से स्थानांतरित कर दिया था। मालूम हो कि यह बंगला उन्हें एक सांसद के रूप में आवंटित किया गया था। वह करीब दो दशक से इस बंगले में रह रहे थे। शुक्रवार शाम को भी एक ट्रक को उनके सामान के साथ इमारत से बाहर जाते देखा गया।

कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की तैयारी

सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद वह सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे। उन्होंने सूरत की सत्र अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने सजा को रद्द करने की उनकी अपील को खारिज कर दिया था। पार्टी ने कहा है कि सत्र अदालत के आदेश को अगले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

बंगला खाली करने का आज अंतिम दिन

लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य ठहराए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी अपना स्वतंत्र कार्यालय स्थापित करने के लिए जगह की तलाश में हैं। कुछ साल पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को भी एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने के बाद लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और 2019 में उन्होंने वायनाड से लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source link