स्मृति बोलीं-राहुल संसद में आकर माफी मांगें: हर भारतीय यही चाहता है, क्योंकि PM के लिए उनकी नफरत, देश के लिए नफरत में बदल गई

स्मृति बोलीं-राहुल संसद में आकर माफी मांगें: हर भारतीय यही चाहता है, क्योंकि PM के लिए उनकी नफरत, देश के लिए नफरत में बदल गई

नई दिल्ली43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर विदेश में देश का अपमान करने, संसद से गैरहाजिर रहने और माफी न मांगने पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी की पीएम मोदी के लिए नफरत अब देश के लिए नफरत में बदल चुकी है। इसलिए हर भारतीय ये मांग करता है कि वे संसद में आकर माफी मांगें।

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्मृति ईरानी के आरोपों पर कहा- “मैं माफी मांगने वालों से एक सवाल पूछना चाहता हूं। पीएम मोदी भी 5-6 देशों में गए थे। जहां उन्होंने कहा था कि भारत में जन्म लेना पाप है। अभिव्यक्ति की आजादी को कमजोर किया जा रहा है। सच बोलने वालों को जेल हो रही है। यह लोकतंत्र का अंत नहीं तो क्या है?

इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। हम भी उनसे पूछेंगे कि आप इतने देशों में गए और यहां के लोगों का अपमान किया। राहुल गांधी ने तो सिर्फ लोकतंत्र पर बात की। जब लोग बहस में जाते हैं, तो वे अपनी राय रखते ही हैं।

स्मृति ने राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगाए

  • राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका भारत को गुलाम बनाने का इतिहास रहा है।
  • भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि…क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलती? उनका द्वेष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए, भारत के प्रति द्वेष में तब्दील हो चुका है।
  • उन्होंने दावा किया कि भारतीय यूनिवर्सिटी तक उनकी बात नहीं पहुंचती है और यह उनके लिए लोकतंत्र की मौत का संकेत है। मैं सवाल पूछना चाहती हूं 2016 में राहुल गांधी दिल्ली में JNU गए थे और वहां भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे का समर्थन किया था।
  • ब्रिटेन यात्रा के दौरान उन्होंने आगे कहा था कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। जम्मू में इस सज्जन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था- ऑल इज वेल इन इंडिया। मिस्टर गांधी, झूठ कौन सा था? भारत में आपका बयान, या विदेश में आपका बयान?

राहुल गांधी संसद से भागें नहीं- स्मृति
कॉन्फ्रेंस के आखिर में स्मृति ने कहा- आज हर भारतीय मांग करता है कि राहुल संसद से क्षमा याचना करें। क्योंकि संसद केवल सांसदों के मेल-मिलाप की जगह नहीं है, बल्कि भारतीय जनता की सामूहिक आवाज है। यह शर्मनाक है कि राहुल गांधी संसद में आने और भारत के खिलाफ अपने अलोकतांत्रिक बयान के लिए माफी मांगने के बजाय संसद से गायब रहना चाहते हैं।

अब पढ़िए राहुल का वो बयान जिस पर संसद में बवाल मचा है…

मार्च की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे। यहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

राहुल गांधी के बयान पर विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

भोपाल सांसद बोलीं- राहुल को देश से निकाल देना चाहिए

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए कहा- विदेशी महिला से पैदा बेटा कभी देशभक्त नहीं हो सकता। राहुल विदेश में बैठकर कह रहे हैं कि हमें संसद में बोलने का मौका नहीं मिल रहा। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। मैं ऐसे राहुल को दुत्कारती हूं। इन्हें अब राजनीति में मौका नहीं दिया जाना चाहिए। देश से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…

ऑस्कर के बहाने खड़गे का मोदी पर तंज, बोले-उम्मीद है सरकार इसका श्रेय नहीं लेगी

ऑस्कर में भारत को दो अवॉर्ड मिलने पर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया। खड़गे ने कहा- मेरा आग्रह है कि रूलिंग पार्टी इसका क्रेडिट नहीं ले कि हमने इसे डायरेक्ट किया है, हमने इसे लिखा है। मोदी जी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। खड़गे ये बोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगे। पूरी खबर पढ़ें…

अनुराग ठाकुर बोले- राहुल की अटेंडेंस एवरेज से भी कम, फिर भी कहते हैं- संसद में बोलने नहीं देते

मंगलवार को सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। ठाकुर ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद की उपस्थिति सांसदों की औसत उपस्थिति से भी कम है और वे विदेशों में जाकर कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। ये देश का अपमान है। उन्हें संसद में आकर माफी मांगनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link