₹10 हजार से सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टफोन्स, Amazon Sale का शानदार ऑफर

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है। अमेजन इंडिया पर Prime Day 2021 सेल शुरू हो गई है। दो दिन की यह सेल 26 जुलाई और 27 जुलाई को रहेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत ढेरों प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Amazon Sale में 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

Samsung Galaxy M11 
यह सैमसंग के सबसे सस्ते फोन्स में से एक है। 14,999 रुपये के MRP वाले इस फोन को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में Snapdragon 450 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। 

यह भी पढ़ें: धांसू सेल: Samsung से लेकर रियलमी तक, 20 हजार रुपये से कम में खरीदें ये दमदार 5G फोन

Redmi 9 Prime 
रेडमी 9 प्राइम के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भी अमेजन से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5020 mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

samsung galaxy m11

Tecno Spark 7 
इस फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जिसे सेल में 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 6000mAh की बैटरी, 6.52 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन के साथ 100 दिन के लिए वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 12 पर ₹12 हजार का डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदें

Realme C11 (2021) 
रियलमी सी11 (2021) इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है। 7,999 रुपये के फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,699 रुपये में बेचा जा रहा है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

Source link