Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

इसी महीने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। 

बुमराह फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। उनके नहीं खेलने पर भारतीय टीम को एशिया कप में नुकसान हो सकता है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें दूसरी टीम पाकिस्तान और तीसरी क्वालिफाइंग टीम होगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 

यूएई में होगा टूर्नामेंट
इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा। पहले श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन वहां के हालात खराब होने की वजह से अब यूएई को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।

एशिया कप इस बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया। फिर 2016 में टी-20 विश्व कप की वजह से इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ही चैंपियन बनी थी।

2018 में एक बार फिर इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेला गया और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी। अब इस साल टी-20 विश्व कप की वजह से एक बार फिर से यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

विस्तार

इसी महीने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा। इससे पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। 

बुमराह फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। उनके नहीं खेलने पर भारतीय टीम को एशिया कप में नुकसान हो सकता है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें दूसरी टीम पाकिस्तान और तीसरी क्वालिफाइंग टीम होगी। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 

यूएई में होगा टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा। पहले श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, लेकिन वहां के हालात खराब होने की वजह से अब यूएई को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।

एशिया कप इस बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। 1984 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया। फिर 2016 में टी-20 विश्व कप की वजह से इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ही चैंपियन बनी थी।

2018 में एक बार फिर इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेला गया और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी। अब इस साल टी-20 विश्व कप की वजह से एक बार फिर से यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Source link