Bathinda Military Station Firing: चार जवानों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग से ली थी साथियों की जान

Bathinda Military Station Firing: चार जवानों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पूरी प्लानिंग से ली थी साथियों की जान

Big Revelation in Bathinda Military Station Firing

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग
– फोटो : एएनआई

विस्तार

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में पिछले बुधवार को चार जवानों की हत्या के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। चार जवानों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने घटना के चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को गिरफ्तार किया है। उसने आपसी रंजिश के कारण चार जवानों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। 

यह भी पढ़ें : Amritsar: जोगा सिंह की गिरफ्तारी के बाद छह जिलों में बढ़ी सुरक्षा, अमृतपाल तक जल्द पहुंच सकती पुलिस

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त घटना की पंजाब पुलिस की टीम जांच कर रही थी। जांच के दौरान जब चश्मदीद गनर दिसाई मोहन को जांच में शामिल कर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसने अपने निजी कारणों के कारण चारों जवानों की हत्या के लिए पहले राइफल चोरी की, फिर उसी राइफल से चारों की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

Source link