Crime News: पति की हत्या कर मायके के आंगन में गाड़ दिया शव, वारदात के बाद इस गलती से खुल गई पोल

Crime News: पति की हत्या कर मायके के आंगन में गाड़ दिया शव, वारदात के बाद इस गलती से खुल गई पोल

Wife Killed Husband In Unnao: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने अपने पति को बेरहमी से मार डाला और उसका शव अपने मायके में घर के आंगन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. महिला का कहना है कि वो अपने पति की शराब पीने की आदत से परेशान थी. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

गला दबाकर कर दी पति की हत्या

बताया जा रहा है कि ससुराल पहुंचे युवक ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिसके बाद रोज-रोज की मारपीट और शराबी पति से परेशान पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी ने घर के आंगन में 4 फीट गहरे गड्ढे में पति का शव गाड़ दिया.

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब कई दिनों से लापता बेटे की खोज के लिए मां सुमित्रा देवी निवासी गांव मंगतखेड़ा थाना पुरवा ने 25 जून को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि मेरा बेटा ओम प्रकाश घर से कहीं चला गया है. इस सूचना पर पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी. तब पुलिस ने जांच में ससुराल वालों पर शक होने पर शिकंजा कसा. पुलिस ने पुरवा थाना क्षेत्र के अमरी गांव में ससुराल वालों पर सख्ती की.

पत्नी ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस की सख्ती पर लापता की पत्नी सावित्री टूट गई और पत्नी की निशानदेही पर युवक का शव बरामद किया गया. पत्नी ने पति के शव को घर के आंगन में ही गाड़ दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पत्नी सावित्री देवी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना पुरवा के ओम प्रकाश 25 जून को गायब हो गए थे. आज पता चला कि उनका शव उनकी ससुराल में मिला. घर के अंदर जब खुदाई हुई, तब उनका शव बरामद हुआ. शुरुआती जांच में उनकी पत्नी के द्वारा उनकी हत्या कर शव गाड़ देने की बात सामने आई है. आगे की जानकारी की जा रही है कि इसमें उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं? जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

$(window).on(‘load’, function() {
var script = document.createElement(‘script’);
script.src = “https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v5.0&appId=2512656768957663&autoLogAppEvents=1”;
document.body.appendChild(script);
});

Source link