CSK vs KKR IPL 2021 Final Live: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 193 रन का लक्ष्य, डुप्लेसिस ने बनाए 86 रन

09:11 PM, 15-Oct-2021

तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी 

आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से लगातार तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। मोईन और डुप्लेसिस ने महज 33 गेंदों में 61 रन जोड़ दिए हैं। 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 185/2, मोईन अली (35*), फाफ डुप्लेसिस (81*)

 

09:06 PM, 15-Oct-2021

चेन्नई के 150 रन पूरे 

चेन्नई सुपर किंग्स एक बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही है। मोईन अली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं और एक मजबूत साझेदारी कर चुके हैं। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 172/2, मोईन अली (23*), फाफ डुप्लेसिस (80*)

 

08:45 PM, 15-Oct-2021

उथप्पा आउट

रोबिन उथप्पा की एक छोटी मगर तेज पारी का अंत हुआ। इस बार भी सुनील नरेन ने ही केकेआर को सफलता दिलाई है। उथप्पा 15 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।

 

08:25 PM, 15-Oct-2021

डुप्लेसिस का अर्धशतक 

चेन्नई के अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने एक बार फिर से अपने अनुभव का लोहा मनवाया। उन्होंने छक्के के साथ 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

 

 

08:22 PM, 15-Oct-2021

10 ओवर समाप्त 

शाकिब का महंगा तीसरा ओवर, डुप्लेसिस और उथप्पा दोनों ने एक-एक छक्के जड़े और 15 रन बटोरे। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 80/1, रॉबिन उथप्पा (9*), फाफ डुप्लेसिस (37*)

 

08:17 PM, 15-Oct-2021

ऋतुराज आउट 

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरकार पहली सफलता मिल गई है। सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को मावी के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले ऋतुराज ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए। 

08:04 PM, 15-Oct-2021

डुप्लेसिस-ऋतुराज ने बनाए 1200 से अधिक रन 

फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने मिलकर इस सीजन में 1200 से अधिक रन जोड़ लिए है। 

08:01 PM, 15-Oct-2021

कोलकाता विकेट को तरसी, चेन्नई के 50 रन पूरे 

फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने कोलकाता के गेंदबाजों को पहले विकेट के लिए तरसा दिया है।

 

07:58 PM, 15-Oct-2021

पहला पावरप्ले समाप्त 

पहले छह ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। यह पावरप्ले पूरी तरह से चेन्नई के नाम रहा। छह ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 50/0, ऋतुराज गायकवाड़ (26*), फाफ डुप्लेसिस (22*)

 

07:52 PM, 15-Oct-2021

ऋतुराज के पास ऑरेंज कैप

चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक रनों के मामले में केएल राहुल से आगे निकल गए हैं। इसी के साथ ऑरेंज कैप भी उन्हीं के पास पहुंच गया है।

07:50 PM, 15-Oct-2021

चेन्नई की शानदार शुरूआत 

ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर से चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई है। चार ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर: 34/0, ऋतुराज गायकवाड़ (23*), फाफ डुप्लेसिस (10*)

 

07:30 PM, 15-Oct-2021

सीएसके के नाम खास उपलब्धि 

चेन्नई सुपर किंग्स आज पहले बल्लेबाजी कर रही है। वह अब लीग के एक सीजन में रनों का पीछा करते हुए 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रखने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई है। चेन्नई ने इस सीजन में छह बार लक्ष्य का पीछा किया है और हर बार जीत हासिल की है। 

07:23 PM, 15-Oct-2021

धोनी ने बनाया कीर्तिमान 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह टी-20 क्रिकेट में 300 मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं।

07:08 PM, 15-Oct-2021

दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 

चेन्नई सुपर किंग्स: 

ऋतुराज गायकवाड़, फ़ाफ डुप्लेसी, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जॉश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स: 

वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फ़र्ग्युसन

 

06:58 PM, 15-Oct-2021

टॉस रिपोर्ट

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Source link