Delhi Night Curfew: दिल्ली में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लागू, जानें- क्या रहेगा प्रतिबंध

एएनआई, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Sun, 26 Dec 2021 08:41 PM IST

सार

Delhi Night Curfew Timings: रात्रि कर्फ्यू के तहत दिल्ली में रात 11 बजे से तड़के पांच बजे तक आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।

रात्रि कर्फ्यू।
– फोटो : अमर उजाला – फाइल फोटो

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दिल्ली में कोरोना वायरस के सामान्य और नए ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने रविवार को प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार 27 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल सकेंगे।

दिल्ली में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 290 मामले मिले हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 279 कोरोना मरीज मिले थे और एक वयक्ति की मौत हुई थी। इस माह में कोरोना संक्रमण से यह सातवीं मौत है। बीते गुरुवार को राजधानी में 125 लोग संक्रमित मिले थे लेकिन शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 180 तक पहुंच गई थी।

दिल्ली में ये रहेंगे प्रतिबंध

नाइट कर्फ्यू लागू होने से रात 11 बजे के बाद कोई आयोजन नहीं हो सकेगा। ऐसे में सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, पब रात 11 बजे से पहले ही बंद हो जाएंगे। जबकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन ही रात 11 बजे के बाद शुरू होता है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू का पहरा रेस्तरां और बार के कारोबार का पूरा खेल बिगाड़ने जा रहा है। महामारी के दौर में मुश्किल से पटरी पर लौटे इस कारोबार के फिर बेपटरी होने से चिंता बढ़ गई है।

विस्तार

दिल्ली में कोरोना वायरस के सामान्य और नए ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने रविवार को प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार 27 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल सकेंगे।

दिल्ली में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 290 मामले मिले हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 279 कोरोना मरीज मिले थे और एक वयक्ति की मौत हुई थी। इस माह में कोरोना संक्रमण से यह सातवीं मौत है। बीते गुरुवार को राजधानी में 125 लोग संक्रमित मिले थे लेकिन शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 180 तक पहुंच गई थी।

Source link