IND vs ENG LIVE Score: भारत जीत से बस तीन कदम दूर, सिराज ने झटके लगातार दो विकेट

10:00 PM, 16-Aug-2021

भारत जीत से बस तीन विकेट दूर

भारत लॉर्ड्स टेस्ट जीतने से बस तीन विकेट दूर है। वहीं, इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 178 रनों की दरकार है जो शायद ही संभव है। 40 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 94/7. जोस बटलर 8 और ओली रॉबिन्सन 2 रन बनाकर नाबाद हैं।

09:47 PM, 16-Aug-2021

सिराज ने झटके लगातार दो विकेट

39वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया। सिराज ने मोईन अली को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले कोहली से बटलर का कैच छूट गया था, जिसकी भरपाई कोहली ने यहां कर दिया। वहीं, इसी ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने सैम करन (0) को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर चलता किया।

09:45 PM, 16-Aug-2021

37 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 90/5

37 ओवर्स के बाद इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 8 और मोईन अली 13 रन बनाकर नाबाद हैं। 

 

09:43 PM, 16-Aug-2021

कोहली ने छोड़ा बटलर का आसान कैच

27वें ओवर (बुमराह) की तीसरी गेंद पर कोहली ने बटलर का आसान सा कैच छोड़ दिया। इस वक्त बटलर दो रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

08:47 PM, 16-Aug-2021

24 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68/5

24 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68/5. मोईन अली (0) और जोस बटलर (0) क्रीज पर मौजूद हैं।

08:38 PM, 16-Aug-2021

इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन 

23वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को कप्तान जो रूट को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने रूट (33) को कोहली के हाथों कैट आउट कराकर चलता किया। इसी के साथ इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

08:17 PM, 16-Aug-2021

बेयरस्टो के रूप में चौथा झटका

22वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने जॉनी बेयरस्टो (2) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। चायकाल तक स्कोर 67/4 

07:40 PM, 16-Aug-2021

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत शर्मा ने हसीब हमीद (9) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

07:05 PM, 16-Aug-2021

छह ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12/2

छह ओवर्स के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं। जो रूट 6 और हसीब हमीद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

06:43 PM, 16-Aug-2021

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इस तेज गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबले को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर चलता किया। इस तरह मेजबान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज एक रन के अंदर पवेलियन लौट गए। घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड को दोनों सलामी बल्लेबाज एक पारी में बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए हों।

06:34 PM, 16-Aug-2021

इंग्लैंड की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में गिरा विकेट

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है लेकिन शुरुआत निराशाजनकर रही। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (0) को सिराज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

06:24 PM, 16-Aug-2021

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 272 रन का लक्ष्य

मोहम्मद शमी (56*) और जसप्रीत बुमराह (34*) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया। शमी और बुमराह के आगे अंग्रेज बेबस नजर आए। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी हुई। बता दें कि भारत ने पांचवें व आखिरी दिन का खेल 181/6 से आगे खेलना शुरू किया था।

भारत के लिए दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे ने 61 रन की शानदार पारी खेली। रहाणे और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में मार्क वुड ने तीन, ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि सैम करन को एक विकेट मिला। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए थे।

 

 

06:15 PM, 16-Aug-2021

लंच के बाद का खेल शुरू

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। भारत ने 109 ओवर्स के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम इंडिया के पास 267 रन की बढ़त हो गई है। शमी 52 और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद हैं। 

05:35 PM, 16-Aug-2021

भारत के पास 259 रन की बढ़त, लंच तक स्कोर 286/8

भारत ने दूसरी पारी में लंच तक 108 ओवर्स में आठ विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम इंडिया के पास 259 रन की बढ़त हो चुकी है। मोहम्मद शमी 52 और जसप्रीत बुमराह 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

 

05:25 PM, 16-Aug-2021

मोहम्मद शमी ने जड़ा पचासा

मोहम्मद शमी ने 105वें ओवर (मोईन अली) की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। इस तेज गेंदबाज ने 57 गेंदों में छक्के के साथ अपना पचासा पूरा किया। 

 

Source link