IND vs NZ Playing 11: आज भारत हारा तो सीरीज गंवा देगा, न्यूजीलैंड से होगा दूसरा वनडे, जानें संभावित प्लेइंग-11

IND vs NZ Playing 11: आज भारत हारा तो सीरीज गंवा देगा, न्यूजीलैंड से होगा दूसरा वनडे, जानें संभावित प्लेइंग-11

केन विलियम्सन और शिखर धवन

केन विलियम्सन और शिखर धवन
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। हैमिल्टन में भारतीय टीम सात वनडे मैच खेली है और उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया यहां 2009 में जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। वीरेंद्र सहवाग ने उस मैच में शतक और गौतम गंभीर ने अर्धशतक लगाया था। भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 84 रन से मैच जीता था।
बल्लेबाजों को बदलना होगा रवैया
इस बार हैमिल्टन में टीम इंडिया सीरीज बचाने उतरेगी। इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को अपना रवैया बदलना होगा। कप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल को पावरप्ले में ज्यादा रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी। तीन ओर से खुला सेडन पार्क का मैदान मेजबान टीम को सहायता करता है। इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को यहां पर विशेष प्रयास करने की जरूरत है।

पहले मैच में ईडन पार्क के छोटे मैदान में धवन (72) और गिल (50) ने ओपनिंग में 124 रन की साझेदारी की थी। भारत ने 7 विकेट पर 306 का रन बनाया था। मैदान के हिसाब से भारतीय टीम करीब 40 रन कम बना सकी। भारतीय गेंदबाज भी खास नहीं कर सके थे। मेजबान टीम ने 47.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। यदि अंतिम ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर 16 गेंदों में नाबाद 37 रन न बनाते तो 300 पार स्कोर बनाना भी मुश्किल होता। विरोधी टीम के 88 रन पर तीन विकेट गिराने के बाद भारतीय गेंदबाज टॉम लाथम (145*) और केन विलियम्सन (94*) की जोड़ी को तोड़ नहीं सके।
सेडॉन पार्क मे 300 पार के स्कोर का बचाव करना भी मुश्किल
ऑकलैंड में भारत ने पहले पावरप्ले के 10 ओवरों में मात्र 40 रन बनाए थे। इस रवैये को भारतीय बल्लेबाजों को बदलने की जरूरत है। सेडन पार्क स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 300 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद भी बचाव करना मुश्किल होता है। भारत ने अब तक इस मैदान पर 11 वनडे खेले हैं। इनमें उसे 3 में जीत और 8 में हार मिली है। 

भारत ने अंतिम बार इस मैदान पर 2020 में मैच खेला था। उस वक्त भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 347 रन का स्कोर बनाने के बावजूद बचाव नहीं कर सकी थी। इस मैच में श्रेयस अय्यर 103 रन की पारी खेली थी। 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 346 रन बनाने के बाद भी स्कोर को बचाव नहीं कर पाई थी। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला जीत लिया था। इस वक्त टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल भी नहीं हैं। इसलिए युवाओं को अपने आपको साबित करने के लिए खास प्रयास करने होंगे। ऋषभ पंत का बल्ला लंबे समय से खामोश है। उन्हें भी अपनी लय हासिल करने का मौका रहेगा।
बारिश के आसार
दूसरे वनडे मैच के दौरान बारिश के भी आसार हैं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी बारिश से प्रभावित हुई थी। सिर्फ दूसरा टी-20 मैच ही पूरा हो सका था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

विस्तार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है। टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। हैमिल्टन में भारतीय टीम सात वनडे मैच खेली है और उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया यहां 2009 में जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। वीरेंद्र सहवाग ने उस मैच में शतक और गौतम गंभीर ने अर्धशतक लगाया था। भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 84 रन से मैच जीता था।

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘536475799826686’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);

Source link