IND vs PAK: ‘पाकिस्तान का हर बच्चा इस तरह की बॉलिंग को गलियों में खेलता है’, सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती पर कसा तंज

वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली पहली जीत को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पचा नहीं पा रहे हैं। अपनी टीम की तारीफ करने तक तो ठीक है, पर सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बट का कहना है कि वरुण जैसे मिस्ट्री गेंदबाजों को पाकिस्तान के बच्चे गलियों में हर रोज खेलते हैं। वरुण को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का ट्रंप कार्ड माना जा रहा था, क्योंकि पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाजों ने उनका अबतक सामना नहीं किया था। हालांकि, यह मिस्ट्री गेंदबाज अपनी घूमती हुई गेंदों से मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। 

IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को बनाया गया निशाना, वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री गेंदबाज होंगे, लेकिन वह हमारे लिए कोई सरप्राइज नहीं थे। बच्चों पाकिस्तान में काफी टैप बॉल क्रिकेट खेलते हैं। पाकिस्तान में हर बच्चा इस तरह की गेंदबाजी को गलियों में खेलता है, जहां बॉलर उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए कई तरह की वेरिएशन से गेंदबाजी करता है।’ वरुण का प्रदर्शन गेंद से कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में बिना कोई विकेट चटकाए 33 रन दिए। आईपीएल 2021 में दमदार बॉलिंग के बाद हर किसी की निगाहें वरुण पर टिकी हुई थीं। 

IND vs PAK: इंजमाम उल हक ने बाबर आजम की तकनीक को बताया विराट कोहली से बेहतर, कहा- पाकिस्तानी कप्तान तोड़ देगा अगले 10 साल में सारे रिकॉर्ड्स

बट ने आगे कहा, ‘अपने करियर के शुरुआत में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने भी अपनी मिस्ट्री से बल्लेबाजों को काफी तंग किया था। लेकिन, उनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नहीं रहा। उसके कुछ समय बाद श्रीलंका ने उनको भारत के खिलाफ खिलाना बंद कर दिया। हमने कभी भी कोई गेंदबाज मिस्ट्री जैसा नहीं लगा, क्योंकि हम ऐसे ही बॉलर्स को खेलते हुए बड़े हुए हैं। मुझे नहीं लगता है कि भारत अब कभी वरुण को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतारेगा अगर वह ऐसे करते हैं तो रिजल्ट आज वाला ही होगा।’

Source link