IND vs SA Playing XI: कोहली के सामने विराट समस्या, श्रेयस, हनुमा और शार्दुल में से किसे प्लेइंग-11 में देंगे जगह?

सार

सेंचुरियन टेस्ट पर बारिश का साया है। पहले दो दिन बारिश के आसार है। इस कारण पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में एक तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के साथ जाना ज्यादा बेहतर होगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय टीम जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर को सेंचुरियन में उतरेगी तब कप्तान विराट कोहली के सामने प्लेइंग इलेवन का चयन करना सबसे मुश्किल काम होगा। टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों की जगह पक्की है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कोहली के सामने यह चुनौती है कि वे तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के साथ जाएंगे या एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देंगे। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

सेंचुरियन टेस्ट पर बारिश का साया है। पहले दो दिन बारिश के आसार है। इस कारण पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में एक तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के साथ जाना ज्यादा बेहतर होगा। अगर कोहली यह फैसला कर लेते हैं तो टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर हो जाएगा। हाल के दिनों में यह देखा गया है कि मध्यक्रम बार-बार नाकाम हुआ है। अगर विराट इस बारे में सोचते हैं तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जा सकते हैं।
रहाणे को आखिरी मौका मिलना तय
केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल का ओपनिंग करना लगभग तय है। उनके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नंबर आता है। पांचवें क्रम पर अजिंक्य रहाणे हैं। वे पिछले कुछ दिनों से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इसके बावजूद यह तय माना जा रहा है कि उन्हें इस सीरीज में आखिरी मौका दिया जाएगा। रहाणे का प्रदर्शन विदेशी मैदानों पर शानदार रहा है। ऐसे में उनके पास अपने करियर को बचाने का शानदार मौका होगा।
छठे नंबर को लेकर बढ़ा सिरदर्द
कोहली के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि छठे नंबर पर किसे रखा जाए। इसके लिए शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी में लड़ाई है। शार्दुल और हनुमा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। हनुमा उस दौरान भारत-ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में थे तो शार्दुल को आराम मिला था। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने कानपुर टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाया था।
स्पिनरों में अश्विन को मिल सकता है मौका
सातवें नंबर पर ऋषभ पंत का खेलना तय है। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन का नंबर आता है। भले ही सेंचुरियन की पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है, लेकिन विराट बिना किसी स्पिन गेंदबाज के साथ मैच में नहीं जाना चाहेंगे। अश्विन उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद शमी का चुना जा सकता है।
शार्दुल ठाकुर क्यों हैं बेहतर विकल्प?

  • हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम कम से कम एक तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के साथा जाना चाहेगी। ऐसे में शार्दुल सबसे बेहतर विकल्प होंगे। 
  • हनुमा विहारी पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रभावशाली थे। इसके बावजूद शार्दुल का मौजूदा फॉर्म हनुमा का काम बिगाड़ सकता है। शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 7-7 विकेट लिए थे।
  • शार्दुल ने बल्ले से भी बेहतरीन काम किया है। उन्होंने इंग्लैंड में तीन पारियों में दो अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक अर्धशतक जड़ा था। उनकी बल्लेबाजी ने भारत को संकट से निकाला है।

पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी/शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

विस्तार

भारतीय टीम जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर को सेंचुरियन में उतरेगी तब कप्तान विराट कोहली के सामने प्लेइंग इलेवन का चयन करना सबसे मुश्किल काम होगा। टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों की जगह पक्की है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कोहली के सामने यह चुनौती है कि वे तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के साथ जाएंगे या एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देंगे। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

सेंचुरियन टेस्ट पर बारिश का साया है। पहले दो दिन बारिश के आसार है। इस कारण पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में एक तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के साथ जाना ज्यादा बेहतर होगा। अगर कोहली यह फैसला कर लेते हैं तो टीम इंडिया का मध्यक्रम कमजोर हो जाएगा। हाल के दिनों में यह देखा गया है कि मध्यक्रम बार-बार नाकाम हुआ है। अगर विराट इस बारे में सोचते हैं तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जा सकते हैं।

Source link