IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया, टी-20 में लगातार 12वीं जीत, श्रेयस प्लेयर ऑफ द सीरीज

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया, टी-20 में लगातार 12वीं जीत, श्रेयस प्लेयर ऑफ द सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 28 Feb 2022 12:11 AM IST

सार

भारत और श्रीलंका के बीच खेली तीन मैंचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच भी बाजी अपने नाम की। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। 
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत और श्रीलंका के बीच खेली तीन मैंचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच भी बाजी अपने नाम की। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। 

भारत ने पहला मैच 62 रन और दूसरा टी-20 सात विकेट से जीता था। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज जीत है, जिसमें भारत ने विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज में 3-0, वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में 3-0 और अब श्रीलंका को 3-0 क्लीन स्वीप किया है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। श्रीलंका के शीर्ष के चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसमें पाथुम निशांका (1 रन), गुनातिलाका (0), चरिथ असलंका (4 रन) और जानिथ लियानागे (9 रन) शामिल हैं। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और कप्तान दासुन शनाका ने पांचवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी निभाई। चांदीमल 22 रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं, आखिर में कप्तान शनाका ने तूफानी पारी खेली। वह 38 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा चमिका करुणारत्ने ने 12 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से आवेश खान ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। 

147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। सैमसन 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस ने दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। हुड्डा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए। इस बीच श्रेयस ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक लगाया। यह इस सीरीज में उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी रही। श्रेयस ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई।

श्रेयस ने चौके के साथ मैच को खत्म किया। वह 45 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं, जडेजा 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा को दो विकेट मिले। इसके अलावा दुष्मंत चमीरा और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टी-20 जीतने के अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान ने 2018-19 में लगातार 12 टी-20 मैच जीते थे। इसके अलावा रोमानिया ने लगातार 12 मैच जीते हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त नहीं है।

भारत ने टी-20 विश्व कप में पिछले साल आयरलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान को हराया था। इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को तीन-तीन मैचों में हराया है। भारत ने घरेलू जमीन पर टी-20 फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है।

विस्तार

भारत और श्रीलंका के बीच खेली तीन मैंचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच भी बाजी अपने नाम की। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। 

भारत ने पहला मैच 62 रन और दूसरा टी-20 सात विकेट से जीता था। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज जीत है, जिसमें भारत ने विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज में 3-0, वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में 3-0 और अब श्रीलंका को 3-0 क्लीन स्वीप किया है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। श्रीलंका के शीर्ष के चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसमें पाथुम निशांका (1 रन), गुनातिलाका (0), चरिथ असलंका (4 रन) और जानिथ लियानागे (9 रन) शामिल हैं। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और कप्तान दासुन शनाका ने पांचवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी निभाई। चांदीमल 22 रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं, आखिर में कप्तान शनाका ने तूफानी पारी खेली। वह 38 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा चमिका करुणारत्ने ने 12 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से आवेश खान ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। 

147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। सैमसन 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस ने दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। हुड्डा 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए। इस बीच श्रेयस ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक लगाया। यह इस सीरीज में उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी रही। श्रेयस ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई।

श्रेयस ने चौके के साथ मैच को खत्म किया। वह 45 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं, जडेजा 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा को दो विकेट मिले। इसके अलावा दुष्मंत चमीरा और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला।

Source link