IND vs WI 1st T20 Live Score: 90 पर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका, दीपक चाहर ने हुसैन को आउट किया, डेब्यू मैच में रवि का धमाल

IND vs WI 1st T20 Live Score: 90 पर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका, दीपक चाहर ने हुसैन को आउट किया, डेब्यू मैच में रवि का धमाल

08:26 PM, 16-Feb-2022

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज को पांचवां झटका

90 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा। दीपक चाहर ने अकील हुसैन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। अकील 12 गेंदों पर 10 रन बना सके। इससे पहले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को धमाल देखने को मिला। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में एक ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने रोस्टन चेज और रोवमन पॉवेल को पवेलियन भेजा। 15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने पांच विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। फिलहाल कीरोन पोलार्ड एक रन और निकोलस पूरन 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

08:05 PM, 16-Feb-2022

IND vs WI Live: रवि ने एक ओवर में दो विकेट झटके

11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर रोस्टन चेज को आउट किया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर रोवमन पॉवेल को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया। पॉवेल तीन गेंदों पर दो रन बना सके। बिश्नोई का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है और इसी मैच में उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा किया है। वेस्टइंडीज ने 12 ओवर के बाद चार विकेट गंवाकर 78 रन बना लिए हैं। फिलहाल अकील हुसैन तीन और निकोलस पूरन 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

IND vs WI 1st T20 Live Score: India vs West Indies 1st T20 in Eden Gardens Kolkata, News Updates in Hindi

 

08:03 PM, 16-Feb-2022

IND vs WI Live: रवि बिश्नोई को पहला विकेट

72 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा। रोस्टन चेज 10 गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवि बिश्नोई ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला विकेट रहा।

08:00 PM, 16-Feb-2022

10 ओवर का खेल खत्म 

भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखा है। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन और रॉस्टन चेज़ क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर: 71/2, 

निकोलस पूरन (27*), रॉस्टन चेज (4*)

07:47 PM, 16-Feb-2022

बिश्नोई की किफायती शुरुआत 

अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए अपने पहले ओवर में महज चार रन खर्चे।

07:42 PM, 16-Feb-2022

वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे 

युजवेंद्र चहल का एक सफल ओवर समाप्त हो चुका है जबकि वेस्टइंडीज ने भी अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। 7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर: 51/2, रॉस्टन चेज़ (0*), निकोलस पूरन (15*)

 

07:37 PM, 16-Feb-2022

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा

युजवेंद्र चहल का पहला ओवर काफी दिलचस्प रहा। ओवर की पहली ही गेंद पर पूरन ने हवाई शॉट खेला जो सीधे बिश्नोई के हाथ में गई लेकिन वह उसे लेकर बाउंड्री रोप को छू गए और वेस्टइंडीज को छह रन का फायदा हुआ। हालांकि इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर चहल ने चहल ने मेयर्स को 31 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया।  

07:31 PM, 16-Feb-2022

पहला पावरप्ले समाप्त 

वेस्टइंडीज की पारी के पहले छह ओवर समाप्त हो चुके हैं। इसमें मेहमान टीम ने ब्रैंडन किंग का एक विकेट गंवाकर 44 रन भी बटोर लिए। 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर: 44/1, काइल मेयर्स (31*), निकोलस पूरन (8*)

07:28 PM, 16-Feb-2022

गेंदबाजी में पहला बदलाव 

टीम इंडिया ने गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए हर्षल पटेल को गेंदबाजी सौंपी है। पटेल पहले पावरप्ले का आखिरी ओवर कर रहे हैं।

07:25 PM, 16-Feb-2022

भुवनेश्वर का महंगा ओवर 

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने तेज शुरुआत की है। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के तीसरे ओवर में दो चौके की मदद से कुल 10 रन बटोरे। 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर: 35/1, काइल मेयर्स (23*), निकोलस पूरन (7*)

07:07 PM, 16-Feb-2022

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा

वेस्टइंडीज ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सफलता हासिल की। उन्होंने ब्रैंडन किंग को चार रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। एक ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर: 4/1, निकोलस पूरन (0*), काइल मेयर्स (0*)

07:02 PM, 16-Feb-2022

मैच शुरू 

वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ओपनिंग कर रहे हैं जबकि भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद थामी है।

06:50 PM, 16-Feb-2022

दोनों टीमें

भारत: 

रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई  

वेस्टइंडीज़ :

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, कायरन पोलार्ड (कप्तान), रॉस्टन चेज़, रोमारियो शेफ़र्ड, ओडीन स्मिथ, फ़ेबियन ऐलेन, शेल्डन कॉट्रेल, अकील हुसैन

06:48 PM, 16-Feb-2022

टीम अपडेट

भारत की तरफ से आज युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई दो लेग स्पिनर खेल रहे हैं। वहीं रोहित के साथ इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं वेस्टइंडीज़ के हरफनमौला क्रिकेटर जेसन होल्डर चोटिल होकर मैच से बाहर हैं। उन्हें कल अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी।

 

06:46 PM, 16-Feb-2022

टॉस रिपोर्ट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Source link