KKR vs SRH Live: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार, आधी टीम पवेलियन लौटी, मार्कराम 32 रन बनाकर आउट

KKR vs SRH Live: हैदराबाद का स्कोर 100 के पार, आधी टीम पवेलियन लौटी, मार्कराम 32 रन बनाकर आउट

09:24 PM, 14-May-2022

मार्कराम 32 रन बनाकर आउट

एडेन मार्कराम अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उमेश यादव ने उन्हें अपने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। मार्कराम ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 32 रन बनाए। इस बीच हैदराबाद के 100 रन भी पूरे हो गए। 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 100/5, वाशिंगटन सुंदर (1*), शशांक सिंह (1*)

09:21 PM, 14-May-2022

चक्रवर्ती के ओवर में बने 13 रन

वरुण चक्रवर्ती के तीसरे ओवर में एडेन मार्कराम ने दो छक्के लगाकर 13 रन बटोरे। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी 36 गेंदों में 87 रन की दरकार। 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 91/4, वाशिंगटन सुंदर (1*), एडेन मार्कराम (25*)

 

09:16 PM, 14-May-2022

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, पूरन भी आउट

हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं रही। इस बार उसने निकोलस पूरन के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। पूरन को सुनील नरेन ने अपनी गेंदबाजी पर फॉलो थ्रू में खुद कैच किया। पूरन ने आउट होने से पहले महज दो रन बनाए। 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 78/4, वाशिंगटन सुंदर (1*), एडेन मार्कराम (12*)

09:12 PM, 14-May-2022

अभिषेक अर्धशतक से चूके

अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबाजी करने के बाद पवेलियन लौट गए। वह अपने अर्धशतक से चूक गए और 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक को वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेदं पर बिलिंग्स के हाथों कैच कराया। 

09:58 PM, 14-May-2022

राहुल त्रिपाठी नौ रन बनाकर आउट

टिम साउदी ने अपने दूसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर खुद ही राहुल त्रिपाठी का कैच पकड़ा। राहुल ने ओवर की दूसरी गेंद पर साउदी की दिशा में हवा में तेज शॉट खेला और लपके गए। वह 12 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 57/2, अभिषेक शर्मा (36), एडेन मार्कराम (2*)

09:54 PM, 14-May-2022

हैदराबाद के 50 रन पूरे

अभिषेक शर्मा ने सुनील नरेन के दूसरे ओवर में लगातार दो छक्के लगाए और कुल 17 रन बटोरे। इसी के साथ सनराइजर्स के 50 रन भी पूरे हो गए। आठ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 54/1, अभिषेक शर्मा (35), राहुल त्रिपाठी (9*)

09:43 PM, 14-May-2022

पहला पावरप्ले समाप्त

आंद्रे रसेल ने पहले पावरप्ले के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज एक रन दिए और केन विलियमसन को भी आउट किया। हैदराबाद के लिए शुरुआती छह ओवर कुछ खास नहीं रहे और टीम रन के लिए तरसती रही। छह ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 31/1, अभिषेक शर्मा (21), राहुल त्रिपाठी (0*)

09:39 PM, 14-May-2022

विलियमसन धीमी पारी खेलकर आउट

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर से फेल रहे। वह एक धीमी पारी खेलकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए। रसेल ने उन्हें अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। विलियमसन ने आउट होने से पहले 17 गेंदों में नौ रन बनाए। 

09:32 PM, 14-May-2022

नरेन का महंगा ओवर

सुनील नरेन अपने पहले ओवर में महंगे रहे और 10 रन लुटाए। उनके ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक चौका लगाया। चार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 27/0, अभिषेक शर्मा (20), केन विलियमसन (7*)

09:17 PM, 14-May-2022

हैदराबाद की पारी शुरू

हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन की सलामी जोड़ी मैदान पर है। जबकि कोलकाता ने उमेश यादव को नई गेंद थमाई है। एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर: 1/0, अभिषेक शर्मा (1), केन विलियमसन (0*)

09:26 PM, 14-May-2022

कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 178 रन का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक रन बनाए। वह 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने तीन विकेट झटके। 

 

09:25 PM, 14-May-2022

रसेल ने सुंदर के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए

आंद्रे रसेल ने वाशिंगटन सुंदर के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और कुल 20 रन बटोरे। वह 28 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। 

09:17 PM, 14-May-2022

बिलिंग्स 34 रन बनाकर आउट

भुवनेश्वर कुमार ने एक और किफायती और सफल ओवर डाला और अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सैम बिलिंग्स को 34 के स्कोर पर विलियमसन के हाथों कैच कराया। 19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 157/6, आंद्रे रसेल (30*), सुनील नरेन (0*)

06:43 PM, 14-May-2022

रसेल-बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने कोलकाता की पारी को संभालते हुए एक मजबूत साझेदारी कर ली है। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 50 रन से अधिक रन जोड़ लिए हैं। कोलकाता के भी 150 रन पूरे हो चुके हैं। 18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 151/5, सैम बिलिंग्स (34*), आंद्रे रसेल (27*)

06:38 PM, 14-May-2022

रसेल के नाम उपलब्धि

केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल इतिहास में नया कीर्तिमान बना दिया है। वह गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

 

Source link