Lakhimpur Kheri Violence Live: क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा केंद्रीय मंत्री का पुत्र आशीष मिश्र, पूछताछ शुरू

10:50 AM, 09-Oct-2021

हम नोटिस का सम्मान करेंगे: आशीष मिश्र के कानूनी सलाहकार

आशीष मिश्र के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। आशीष मिश्र आज पुलिस के सामने पेश होंगे। मिश्र को यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा के सिलसिले में तलब किया है। 

10:42 AM, 09-Oct-2021

आशीष मिश्र क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का पुत्र और तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गया है। आशीष मिश्र से पूछताछ शुरू कर दी गई है। 

10:40 AM, 09-Oct-2021

इंटरनेट सेवा फिर से बंद

लखीमपुर खीरी में शुक्रवार देर शाम को फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इससे पहले भी इंटरनेट बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया था। लेकिन कल शाम को फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। 

10:34 AM, 09-Oct-2021

अजय मिश्रा टेनी बोले- मेरा बेटा निर्दोष, आज देगा निर्दोष होने का सबूत 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। उन्होंने कहा कि बेटे की तरफ से नोटिस का लिखित जवाब दिया गया है। बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह शुक्रवार को पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बेटा शनिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होकर अपने निर्दोष होने के सबूत देगा। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसका राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई पक्षपात नहीं होता। निष्पक्ष जांच होगी, इसमें पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के वेष में कुछ उपद्रवी भीड़ में शामिल थे।

10:22 AM, 09-Oct-2021

शुक्रवार को पेश नहीं हुआ था आशीष मिश्र

तीन अक्तूबर को हुए तिकुनिया कांड में आशीष मिश्र को शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर में पेश होना था। इसके लिए गुरुवार को उसके घर पर नोटिस लगाया गया था। शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच में निर्धारित समय दस बजे से पहले ही डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल पहुंच गए। उसके बाद एसपी विजय ढुल भी पहुंचे, लेकिन दोपहर दो बजे तक आशीष नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के घर के बाहर दूसरा नोटिस चस्पा करवा दिया।

10:14 AM, 09-Oct-2021

लखीमपुर बवाल: क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा केंद्रीय मंत्री का पुत्र आशीष मिश्र, पूछताछ शुरू

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का पुत्र और तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू आज क्राइम ब्रांच के सामने बयान दर्ज कराएगा। कुछ देर में आशीष क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचेगा। शुक्रवार को वह क्राइम ब्रांच ऑफिस में नहीं पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने दूसरा नोटिस फिर से उसके घर पर चस्पा किया था। 

 

Source link